पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसी के साथ बिहार में महागठबंधन सरकार विदा हो गई. आज शाम नीतीश कुमार फिर से एनडीए के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी बीच चिराग पासवान ने सनसनीखेज बयान देते हुए नीतीश पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
चिराग पासवान ने बिहार के सियासी घटनाक्रम पर कहा, ‘लंबे समय से हम काम कर रहे थे. कहीं न कहीं ये मौका है, अपने उस विजन को धरातल पर उतारने के प्रयास करने का. आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है. एजेंडे में किन-किन चीज को जोड़ा जाता है, क्या कोई साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाया जाता है या नहीं बनाया जाता है, इन तमाम विषयों पर आने वाले दिनों में चर्चा होगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पहले इस्तीफा दें और उसके बाद वे पुन: शपथ लें. मैं एनडीए के सहयोगी के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं.’
मेरा नीतीश कुमार से नीतिगत विरोध था, और है: चिराग पासवान
चिराग ने कहा, ‘हमारे लिए यह खुशी की बात है कि एनडीए की सरकार बिहार में आ रही है. जो सोच प्रधानमंत्री मोदी रखते हैं, विकास की, डबल इंजन की सरकारों की, वही हम भी रखते हैं. हम लोगों का भी ‘बिहारी फर्स्ट’ का विजन है. मैंने पूर्व में भी कई बार कहा कि मेरा नीतिगत विरोध नीतीश कुमार से था, और है. और संभवत: अगर उन्हीं की नीतियों पर चले तो आगे भी विरोध रहेगा.’
विधानसभा स्पीकर रहते नीतीश कुमार से हुई थी झड़प, अब BJP ने बनाया डिप्टी CM, जानें विजय सिन्हा को
जमुई सांसद चिराग पासवान ने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा माना है कि उनकी नीतियों ने बिहार का विकास नहीं किया. ऐसे में नई सरकार जो एनडीए की बनने वाली है, अगर उसमें बीजेपी के विजन, हमारी पार्टी के विजन ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ को जोड़ा जाता है तो यकीनन यह सफल निर्णय होगा.’
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Chirag Paswan, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 14:42 IST