मेरठ में लगेगी अंतराष्ट्रीय जाट संसद: लोकसभा चुनाव से पहले जाट आरक्षण की मांग पर मंथन, देश, दुनिया से जुटेगी जाट सरदारी

मेरठ42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मेरठ के सुभारती मांगल्य कंवेंशन सेंटर में जाट संसद की तैयारियां - Dainik Bhaskar

मेरठ के सुभारती मांगल्य कंवेंशन सेंटर में जाट संसद की तैयारियां

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर केंद्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण की मांग प्रबल हो रही है। इसी के चलते मेरठ में 1 अक्तूबर रविवार को अंतराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया जा रहा है। सुभारती विवि मेरठ के मांगल्य कंन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस अंतराष्ट्रीय जाट संसद में देश, विदेश से जाट प्रतिनिधि शामिल होने आ रहे हैं। वहीं पूरी जाट सरदारी जुटेगी। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया व परमेश्वर कलवानिया के निर्देशन में पिछले 2 महीने से आयोजन की तैयारियां चल रही हैं।

जाट संसद में अमेरिका इंग्लैंड आस्ट्रेलिया जर्मनी फ़्रांस अफ़्रीका सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल में निवास कर रहे समाज जाट बंधु हिस्सा बनेंगे।

जाट आरक्षण का मुद्दा मुख्य रहेगा

संयोजक रामावतार पलसानिया

संयोजक रामावतार पलसानिया

संयोजक रामावतार पलसानिया ने कहा कि अधिवेशन में जाट आरक्षण की मांग के साथ सामाजिक भाईचारे पर चर्चा होगी, गौरवशाली जाट इतिहास को याद किया जाएगा, जाट युवाओं को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसर पैदा करने पर चर्चा होगी, जाट समाज के सामाजिक व राजनीतिक नेतृत्व को फिर से कैसे मज़बूत किया जाए, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर मंथन किया जाएगा, नशा मुक्त जाट समाज पर चर्चा, केंद्र में ओबीसी आरक्षण पर चर्चा होगी, जाट महापुरुषों को भारत रत्न की माँग रखी जाएगी, ग्लोबल जाट मीडिया सेंटर पर चर्चा होगी। जाट समाज के गौरवशाली अतीत को याद करेंगे और कौम को सम्मान दिलाने पर बात होगी।

राजनीतिक नहीं जाट बिरादरी का गैर राजनीतिक मंच

जाट संसद में रोहतक से मेरठ तक साइकिल से आ रही हैं स्वीटी मलिक

जाट संसद में रोहतक से मेरठ तक साइकिल से आ रही हैं स्वीटी मलिक

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद मेरठ अधिवेशन में विदेशों से भी समाज के लोग आ रहे हैं। सभी की ड्यूटियाँ लगा दी गई है विभिन्न प्रदेशों के समाज बंधुओं भी पहुँच रहे हैं। आयोजन के संयोजक परमेश्वर कलवानिया ने कहा कि यह बिरादरी का गैर राजनीतिक मंच है। यहां किसी दल की नहीं बल्कि बिरादरी की बात होगी। सपा, बसपा, रालोद, भाकियू, भाजपा, कांग्रेस सभी दलों के जाट नेताओं को आमंत्रण भेजा है। सभी का स्वागत है।

खापों और जाट सभाओं को आमंत्रण
ज़िला जाट सभा के अध्यक्ष रवींद्र मलिक ने बताया कि सभी जाट सभाओं व खापों को निमंत्रण दिया जा चुका है। गाँव देहात में प्रचार प्रसार ज़ोर शोर से चल रहा है सभी जाट भाई देहात से ट्रैक्टर ट्रोली लेकर बड़ी तादाद में मेरठ पहुँचेंगे। जाट सरदारी अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए यहां जुटेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *