बेगूसराय. सबने मान लिया था कि वृद्ध महिला अब इस दुनिया में नहीं हैं. छत्तीसगढ़ से उनके शव के दाह संस्कार के लिए बिहार के बेगूसराय लाया जा रहा था. लेकिन, बिहार की सीमा में जैसे ही एंट्री हुई वैसे ही वृद्ध महिला के शरीर में हरकत होनी शुरू हो गई. लोग हैरान रह गए और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. अस्पताल के डॉक्टरों ने भी इसे चमत्कार कहा था.
दरअसल, डॉक्टर्स भी हैरान थे क्योंकि छत्तीसगढ़ में उक्त महिला रामवती देवी को छत्तीसगढ़ के निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद ही उनके परिजनों ने दाह संस्कार के लिए उनकी मातृभूमि बेगूसराय के चांदपुरा लाने का फैसला किया था. लेकिन, बिहार सीमा में आते ही उनके प्राण लौट आए. सब यह सोच रहे थे कि आखिर बिहार की सीमा में आते ही उसमें जान कैसे आ गई? डॉक्टर्स ने भी कहा कि चिकित्सा विज्ञान के लिए चमत्कार कहा था.
इस खबर में अपडेट है कि उक्त महिला का इलाज अब भी बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि हालत में कुछ सुधार भी हुआ है. परिजन जहां रामवती देवी के पुनर्जीवित होने से खुश हैं तो वहीं पर घरवालों ने चिकित्सकों से गुहार लगाई जा रही है की रामवती देवी की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की जाए जिससे कि उनमें जल्द सुधार हो, जिससे वह फिर अपने परिजनों पर स्नेह बरसा सकें. चिकित्सक अब भी कह रहे हैं कि रामवती देवी की 12 फरवरी को मौत हो गई और 13 फरवरी को 18 घंटे के बाद प्राण लौट आए, इसे चमत्कार नहीं कहें तो क्या कहे?
.
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 16:11 IST