सुनिल जिंदल/गोहाना.चीन में हुए एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं, अब अपने घर पहुंच रहे खिलाड़ियों का हर जगह जोरदार स्वागत भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में गोहाना के गांव कथुरा के सुरजीत नरवाल का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सुरजीत भारतीय कबड्डी पुरुष टीम का हिस्सा है. सुरजीत समेत इंडिया कबड्डी टीम में गोहाना के दो गांव से तीन खिलाड़ी खेलथे. सुरजीत नरवाल गांव कथुरा तो सुनील और प्रवेश मलिक गांव भैंसवाल के रहने वाले है. सुरजीत के पिता भी कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं, उनका सपना था उनका बेटा एक दिन देश का नाम रोशन करेगा.
वहीं, सुरजीत नरवाल ने कबड्डी टीम द्वारा गोल्ड मेडल जीतने आर खुशी जाहिर की है साथ में यह भी मांग कि कबड्डी को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाए. सुरजीत का कहना है कि गांव में हुए स्वागत से वह बहुत खुशी महसूस कर रहा है. सभी ग्रामीणों ने बहुत साथ दिया है.यहां तक पहुंचे में बहुत मेहनत की है आगे और भी अच्छा करेंगे. अपनी जित का श्रेय अपने कोच को देते हुए सुरजीत ने कहा कि मैं इस जीत का श्रेय उनको देता हुए जिन्होंने हमें सिखाया है.जिसकी बदौलत आज वो यहां तक पहुंचे हैं.
कबड्डी को ओलंपिक खेलों में किया जाए शामिल
वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने सुरजीत के गोल्ड मेडल जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा आज कथूरा गांव के युवक खेलों अपने अपने देश का नाम रोशन कर रहे है .गांव कथुरा के दो सगे भाइयों मनीष नरवाल और शिवा नरवाल ने पैरा एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं.वहीं, मनीष ने पैरा वर्ल्ड चैंपियनशीप में गोल्ड मेडल जीतकर पैरा ओलंपिक में कोटा भी हासिल कर लिया है. गांव कथुरा के कई खिलाड़ी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 23:47 IST