मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए रूप में लॉन्च हुआ Card, फायदा…

सुमित राजपूत/नोएडा: पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में NMRC ने SBI के साथ मिलकर मेट्रो कार्ड का एक नया मॉडल लॉन्च किया है. एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम ने कहा कि आने वाले समय में 142 से बोटेनिकल गार्डन और परिचौक से लेकर जेवर एयरपोर्ट के साथ डिपो से लेकर बोड़ाकी तक मेट्रो पंहुचाने वाले प्रोजेक्ट पर भी काम जल्द शुरू हो जाएगा.

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) ने अपना नए अंदाज में एसबीआई-सह कार्ड को लॉन्च किया है, जोकि सफल चंद्रयान थीम बेस्ड है. NMRC के एमडी लोकेश ने बताया कि ये थीम कार्ड के लिए हमने बड़े ही विचार विमर्श के बाद रखा है. जैसे हमारा चंद्रयान सफल हुआ वैसे ही हमारी नोएडा मेट्रो सफल होगी और जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट करके यात्री देश विदेश के लिए जा सकेंगे. उसी चीज को ध्यान में रखते हुए हमने इस थीम को कार्ड पर दिया है.

इन तीन रूट का होगा जल्द विस्तार

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं एनएमआरसी के एएमडी लोकेश एम. ने बताया कि एनएमआरसी के विस्तार की बात करें तो हम बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक और परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक के साथ डिपो से लेकर बोड़ाकी तक तीन नई लाइन के प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही बताया कि एक्वा लाइन के नाम को बदलकर हम कुछ नया सोच रहे हैं. जिसके नाम में आपको जल्द ही बदलाव मिलेगा.

NMRC और DMRC में एक कार्ड से करेगें सफर

एनएमआरसी और डीएमआरसी की सिंगल यूज कार्ड के लिए बात चल रही है. जल्द ही एक ही कार्ड से कोई भी यात्री नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में सफर कर सकेगा. इसके साथ ही टिकट वेंडिंग मशीन हर स्टेशन पर लगाई जाएगी, जिसकी शुरुआत नोएडा सेक्टर 51 से कर दी गई है. नए कार्ड पर यात्री को अब भारत द्वारा लांच किए गए सफल चंद्रयान की तस्वीर देखने को मिलेगी, जोकि काफी आकर्षक है. इसके साथ ही एमडी ने बताया कि एनएमआरसी सेक्टर 52 से नॉलेज पार्क साईट 5 तक के लिए मेट्रो चलने पर चर्चा कर रही है. और जल्द ही इसे भी फाइनल कर दिया जाएगा.

Tags: Delhi Metro News, Local18, Noida news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *