मेकअप में क्या बरतें सावधानी? इंदौर में ब्यूटी एक्सपर्ट ने फैशन शो में साझा किए अनुभव

राहुल दवे/इंदौर: किस तरह के आउटफिट पर कौन सा मेकअप किया जाए? बेहतर मेकअप के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं? दुल्हन का मेकअप कैसा हो और रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए जो मेकअप किया जाए, उसमें किस तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करें? ऐसी ही तमाम जानकारियां और मेकअप के गुर बताने के लिए शहर के होटल सयाजी में ‘लुक लर्न वनडे मेकअप’ सेमिनार आयोजित किया गया.

दरअसल, हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन काफी अहम होता है. शादी की तारीख पक्की होने के बाद से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इन्हीं तैयारियों में से एक है मेकअप. देखा गया है कि दुल्हन बनने वाली हर लड़की के लिए उसका मेकअप काफी जरूरी होता है. इसकी जानकारी लड़कियों को हो, इसके लिए सेमिनार में एक्सपर्ट ने अपने अनुभव साझा किए.

कार्यक्रम में 200 मॉडलों ने किया प्रतिभाग
सेमिनार में शहर की 200 ब्यूटीशियन ने भाग लिया. मुंबई से इंदौर आईं बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट ओजस रजानी ने रेड कारपेट लुक के बारे में तो बताया ही, साथ ही मेकअप से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दी. वहीं दुल्हन के ट्रेंडी मेकअप के बारे में एमपी ब्यूटी एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने सिग्नेचर ब्राइडल लुक के बारे में बताया.

दुल्हन बनकर रैंप पर उतरी मॉडल्स
दुल्हनिया ब्राइडल कुटयोर द्वारा आयोजित इस आयोजन में खासी संख्या में ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भाग लिया. यहां ब्राइडल फैशन शो भी हुआ. इसमें इंदौर की ब्यूटीशियन ने मॉडल्स को दुल्हन की तरह तैयार कर रैंप पर उतारा और उन्होंने रैंप वॉक किया.

Tags: Indore news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *