मृत्यु का फंदा लेकर तैयार थे यमराज, देवदूत बनकर आया ये जवान,देखें वायरल वीडियो

कुंदन कुमार/गया:- गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आरपीएफ जवान देवदूत बनकर आया. उन्होंने महज कुछ सेकंड में महिला की जान बचा ली. दरअसल सुबह 9:50 बजे गाड़ी संख्या 13305 जैसे ही खुली, एक महिला अपनी बेटी के साथ चढ़ने लगी. महिला जैसे ही ट्रेन में चढ़ी कि उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से बाहर गिरने लगी. तभी वहां पर मौजूद आरपीएफ जवान ने महिला को ट्रेन में अंदर धकेल दिया और महिला ट्रेन से गिरने से बच गई. इसके बाद उस आरपीएफ की जमकर तारीफ हो रही है.

समय से नहीं पहुंची थी स्टेशन
महिला ने पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम संगीता देवी बताया. वहीं उनकी बेटी का नाम साक्षी कुमारी है, जो महज 5 वर्ष साल की है. महिला औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना की निवासी है. उसने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से अपने घर रफीगंज जा रही थी. समय से गया स्टेशन नहीं पहुंच पाई और जब स्टेशन आई, तो गाड़ी खुल रही थी. चलती गाड़ी में चढ़ने लगी, तभी हाथ छूटा और फिर बोगी से गिरने लगी. मौके पर आरपीएफ के द्वारा धक्का देकर गाड़ी के अंदर किया गया. लेकिन मेरी बेटी नहीं चढ़ पाई. जिसे देखकर मैं रोने लगी और पुन: चलती गाड़ी से उतरने लगी थी. आरपीएफ के द्वारा उतरने से मना किया गया, फिर भी मैं उतरने लगी. जिसे देखकर सहयात्री के द्वारा उक्त गाड़ी को रोककर मुझे सुरक्षित उतारा गया. महिला के द्वारा आरपीएफ को आभार व्यक्त किया गया है.

नोट:- खेत में छोड़ा चप्पल, दूर फेंका मोबाइल…अपहरण का रचा ऐसा ड्रामा, पुलिस का भी चकरा गया दिमाग

वीडियो हुआ कैद
यह घटना गया रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. रेलवे पुलिस बल के अधिकारी अजय प्रकाश ने लोकल 18 को बताया कि आरपीएफ की सूझबूझ के कारण महिला को ट्रेन से गिरने के दौरान बचाया गया है. इन्होंने अन्य यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि चलती ट्रेन में कोई भी यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Indian railway, Latest viral video, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *