कुंदन कुमार/गया: मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा अनुदानित दर पर मूंग का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. एक किसान को अधिकतम 8 किलो बीज मिलेगा. इसमें किसानों को 80% और अधिकतम 110.80 रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा. इस वर्ष गया जिले में लगभग 10 हजार एकड़ में मूंग की खेती करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए 614 क्विंटल प्रमाणित मूंग बीज वितरण किया जाएगा. इसके अलावा गरमा मूंग प्रत्यक्षण में किसानों को 3280 रुपए अनुदान में दिया जाएगा. इसके लिए 138 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है.
यहां करना होगा आवेदन
अनुदानित दर पर मूंग का बीज लेने के लिए किसानों को बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही किसानों को बीज मिलना शुरू हो जाएगा. गया जिला को मूंग की शिखा वैरायटी काबीज उपलब्ध कराया गया है. किसान सीधे प्रखंड कार्यालय के ई-किसान भवन पहुंचकर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं. जिला कृषि कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद ओटीपी के आधार पर किसान नजदीकी रजिस्टर्ड दुकान से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर सकते हैं.
प्रति एकड़ 8 किलो मिलेगा बीज
इस संबंध में जानकारी देते हुए गया के जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह बताते हैं कि वैसे किसान जो गरमा मूंग की खेती करना चाहते हैं. उन किसानों को 80% अनुदानित दर पर प्रमाणित मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है. प्रति एकड़ 8 किलो बीज लगता है. किसानों को अधिकतम 8 किलो बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसके अलावा 100% सब्सिडी पर गरमा मूंग प्रत्यक्षण कीट दिया जा रहा है. जिसमें 8 किलो बीज, दवाई, आदि रहता है. उन्होंने बताया कि वैसे किसान जिनका किसान रजिस्ट्रेशन है. वह बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल पर आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं.
.
Tags: Agriculture, Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 10:29 IST