दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. जिले के किसानों के लिए इस बार तीसरी फसल मूंग को लगाने के लिए भरपूर पानी मिलेगा. इस बार तवा बांध का जलस्तर अच्छा होने के कारण मूंग के लिए किसानों को भरपूर पानी मिलेगा, जिससे किसान की फसल बेहतर होगी. बांध प्रबंधन के अनुसार, दोनों जिलों में मूंग सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का निर्णय उपयोगिता समिति की बैठक में तय किया जाएगा. इसके बाद फसल सिंचाई के लिए जितना पानी मांगा जाएगा, उतना दिया जाएगा. इसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी. ऐसे में किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई के लिए पानी आसानी से मिलेगा. साथ ही किसान की फसल पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से फसल बेहतर होगी.
जिले में रबी सीजन की गेहूं-चने की फसल में सिंचाई के लिए तवा बांध से चालू की गई मुख्य नहर अब बंद कर दी गई है. बांध से चार माह में नर्मदापुरम एवं हरदा जिले को 945 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी दिया है. बांध में अब 51 प्रतिशत पानी बचा है, जो मूंग की फसल के लिए पर्याप्त पानी है. जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग ने 25 अक्टूबर 2023 से 4 मार्च 2024 तक मुख्य नहर से नर्मदापुरम और हरदा जिले के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया था. किसानों की सिंचाई पूरी होने पर नहरों को बंद कर दिया है. इसके बाद बांध में 1000 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी शेष बचा है. इसका उपयोग अन्य कार्यों में किया जाएगा.
मूंग के लिए पर्याप्त पानी
वीरेंद्र कुमार जैन एसई जल संसाधन विभाग तवा नर्मदापुरम के अनुसार बताया गया कि नहरों में पानी की बर्बादी रोकने के लिए इस बार पूरी तैयारी के साथ काम किया था. इससे नहरों के फूटने की घटनाओं पर लगभग विराम लग गया है. इस वॉटर मैनेजमेंट के कारण बांध ने जलनिधि का अच्छा संचय किया है. नर्मदापुरम और हरदा जिले में रबी सीजन की सिचाई पूर्ण हो गई है. इसलिए मुख्य नहर बंद कर दी गई है. मूंग की सिंचाई के लिए हमारे पास पर्याप्त पानी है. साथ ही इस बार बांध में जलभराव लाइव क्षमता 1944 मीलियन क्यूसेक मीटर थी. किसानों को पानी देने के बाद बांध में अब 1000 मिलियन क्यूसेक मीटर पानी शेष बचा है. इस पानी को गर्मी के समय जरूरत होने पर छोड़ा जाएगा.
.
Tags: Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 15:44 IST