राहुल दवे/इंदौर: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब कहते हैं कि प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति है, यह महिलाओं को उनके अधिकार देने की योजना है, तो वाकई धरातल पर ऐसा होता दिख रहा है.
इस योजना का लाभ हर धर्म और हर तबके की महिलाओं को मिल रहा है. इन महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि जिंदगी में एक बड़े बदलाव की वजह बन रही है. मुस्लिम महिलाएं भी इस योजना की लाभार्थी हैं और वह इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार मान रही हैं.
महिला सशक्तिकरण में आई तेजी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना का लाभ उन महिलाओं को मिल रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर थी. लाडली बहना योजना से अब महिलाएं सशक्त हो रही हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी बदल रही है. जो पैसा महिलाओं के खाते में जा रहा है, उसे वे अपने परिवार और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च कर रही हैं.
बढ़ाई जाएगी लाडली बहना योजना की राशि
शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को आवास और 450 रुपये में गैस सिलेंडर की सौगात भी दे रही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने हाल ही में ऐलान किया है कि लाडली बहना योजना में बहनों को मिल रही राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा.
.
Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Indore news, Local18, MP Government
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 20:36 IST