मुर्गी पालन से इस महिला की बदली जिंदगी, आज लाखों में हो रही कमाई

आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के बरमसिया गांव की रामधन मुर्मू की जिंदगी जेएसएलपीएस से जुड़ने के बाद पुरी तरह से बदल गई. जेएसएलपीएस के महिला समूह से जुड़कर उन्होंने खुद का रोजगार खेती के रूप में शुरू किया. इसके बाद धीरे-धीरे उसने अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से ऋण लेकर मुर्गी सेड बनाया.

रामधन मुर्मू ने कहा कि उसके बाद सरकार द्वारा उसे मुर्गी के चूजे जलसाजन योजना से मुफ्त में दिया गया और मुर्गी पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया. वहीं पिछले 15 अक्टूबर को उसे मुर्गी के 200 चूजे मिले हैं. जो कि अब काफी बड़े हो चुके हैं. 3 महीने में इस मुर्गी पालन में उन्हें तकरीबन 60 से 70 रुपए तक की आमदनी हो जाएगी. वही, साल में 2.50 लाख तक की कमाई हो जाती है.

बच्चों की तरह पालना पड़ता है चूजा को
रामधन मुर्मू ने आगे कहा कि मुर्गी पालन थोड़ा कठिन काम होता है. इस वजह से हर कोई इसे नहीं कर सकते हैं. जहां सभी मुर्गियों को बच्चों की तरह पालन होता है. समय-समय पर दाना के साथ-साथ उनके बिस्तर सामान भूसे को भी बदलना पड़ता है. हर एक से दो दिन में भूसा गंदा हो जाता है. भोजन के रूप में मुर्गियों को मकई के दाने दिए जाते हैं और वहीं अगर किसी मुर्गी की तबीयत खराब हो गई तो उसे जल साजन के कार्यालय सूचित कर इलाज भी करना होता है.

कैसे लें योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले अपने नजदीकि महिला मंडल समूह से जुड़ना होगा. जहां आपको स्व रोजगार करने के लिए कुछ ऋण दिए जाएंगे, ऋण लेकर आप योजना के द्वारा मुर्गी सेड बनावा सकते है. उसके बाद आपको जेएसएलपीएस के जलसाज़न से मुर्गी के चूजे दीए जाएंगे और इसके साथ आपको उसे पालने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *