मुरादाबाद में भरभराकर गिरी प्रेम चुनरिया होटल की बिल्डिंग..VIDEO: अतिक्रमण की जद में आ रहा था विहिप नेता का होटल; तीन दिन पहले हुई थी तोड़फोड़..राहगीर बाल-बाल बचे

मुरादाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुरादाबाद में शुक्रवार रात विहिप नेता सतीश अरोड़ा के बुध बाजार स्थित प्रेम चुनरिया होटल की बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में कई राहगीर मलबे में दबने से बाल-बाल बचे। विहिप नेता का ये होटल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे सुंदरीकरण में अतिक्रमण की जद में आ रहा था। नगर निगम की सख्ती के बाद तीन दिन पहले विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष सतीश अरोड़ा ने खुद ही अपने इस होटल के कुछ हिस्से को तुड़वाया था। तभी से होटल की बिल्डिंग गिराऊ हालत में थी। लेकिन न तो होटल मालिक ने इस ओर ध्यान दिया और न ही नगर निगम अफसरों ने इस गिराऊ बिल्डिंग को तुड़वाने की जरूरत महसूस की। नतीजतन शुक्रवार को रात करीब 10:30 बजे इस होटल की गिराऊ बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर पड़ी। बुध बाजार शहर के चहल पहल वाले इलाकों में से है। यहां देर रात तक लोगों की आवाजाही रहती है। रेलवे स्टेशन के एकदम नजदीक होने की वजह से भी यहां देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिस वक्त ये बिल्डिंग गिरी उस समय भी लोग यहां से गुजर रहे थे। अचानक बिल्डिंग गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि कोई मलबे के नीचे दबा नहीं। हादसे के बाद इस रोड को एहतियातन बंद कर दिया गया है। इस रोड पर कई दूसरी बिल्डिंगों में भी नगर निगम ने तोड़फोड़ की है। ये बिल्डिंगें दशकों पुरानी हैं। ऐसे में इनके भी गिरने की आशंका बनी हुई है।

देखिए तस्वीरें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *