मुरादाबाद में घर का सपना करना है पूरा तो ऐसे करें आवेदन, मिलेगा आपको अपना आशियाना

पीयूष शर्मा/मुरादाबादः मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) द्वारा जिले की जनता को आशियाना उपलब्ध कराने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जाते हैं. वहीं, अब जनता के लिए एक बार फिर MDA ने अपनी आवासीय कॉलोनी में प्लॉट बिक्री के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू  किया है. मुरादाबाद दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थापित की गई नया मुरादाबाद आवासीय योजना के सेक्टर 16 में समृद्धि विहार नाम से आवासीय कॉलोनी को बसाया गया है. इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए आप एमडीए के जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नया मुरादाबाद योजना के सेक्टर 16 स्थित समृद्धि विहार में लगभग 89 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन दिनों फ्लैट्स के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता द्वारा बताया गया कि हमारे जनहित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यह एमएमआईजी टाइप के दो मंजिला भवन है. इन भवनों की आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक जारी रहेगी. जो लोग समृद्धि विहार सेक्टर 16 नया मुरादाबाद में भवन प्राप्त करना चाहते हैं तो वह आवेदन दे सकते हैं.

2 मंजिला है भवन
सचिव ने बताया कि समृद्धि विहार में एमएमईजी टाइप के भवन हैं. इन दो मंजिला आवास के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि जो कॉलोनी अनाधिकृत रूप से बनाई गई हैं उस तरफ आकर्षित न हों. क्योंकि, जब उन पर कार्रवाई होगी तो आपका ही नुकसान होगा. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि  प्राधिकरण द्वारा जो यह योजना लॉन्च की गई है. इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं. कीमत की बात करें तो 30 लाख रुपये का ये फ्लैट है. इसमें 3 लाख जमा करके फ्लैट्स पर कब्जा दिया जा रहा है.

Tags: Local18, Moradabad News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *