पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में कृषि उत्पादन मंडी समिति में फल और सब्जियों के साथ-साथ जैविक प्राकृतिक एवं मिलेट्स से बने उत्पाद भी खरीद सकेंगे. मंडी समिति में अब जैविक बाजार का आरंभ किया गया है. यहां मंडल भर के किसान नवीन फल सब्जी मंडी में जैविक प्राकृतिक मिलेट्स के उत्पादों को सही दामों पर बेच सकेंगे.
मंडी समिति में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जैविक बाजार का संचालन दोबारा शुरू किया गया है. कृषि उत्पादक संगठनों ने जैविक बाजार में स्टॉल लगाकर प्राकृतिक उत्पादों को विक्रय करने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए शासन के द्वारा जैविक बाजार उपलब्ध कराया गया है. जिसमें उन्होंने जैविक शहद, धनिया, हल्दी व शुद्ध सरसों तेल आदि उत्पादों का विक्रय किया जाएगा. इसके साथ ही फैमिली फार्मर मुरादाबाद नाम की कंपनी ने भी अपने प्राकृतिक उत्पादों को बेचने के लिए यहां पर स्टॉल लगाया है. फैमिली फार्मर द्वारा प्राकृतिक गन्ने के रस से बने हुए मिलेट्स के लड्डू और बिस्किट सहित आदि चीज बेची जा रही हैं. इसके साथ ही फैमिली फार्मर ग्रुप की दूसरी ब्रांच मुरादाबाद के विकास भवन में भी मौजूद है. जहां पर मिलेट से बने उत्पाद मिलते हैं.
मोटे अनाज को लेकर किया जा रहा है जागरूक
मंडी समिति की सचिव ज्योति चौधरी ने बताया कि यह भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मोटे अनाज मिलेट्स के उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. और लोगों को प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जिसमें किसानों के द्वारा तैयार किए गए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट जैसे शहद, गुड, लड्डू सहित आदि चीज जो किसान स्थानीय लेवल पर तैयार कर रहे हैं. उन्हें मार्केट नहीं मिल रही है. तो उसके लिए मंडे समिति में जैविक बाजार के नाम से एक स्थान को चयनित करके गवर्नमेंट की तरफ से विकसित का उपलब्ध कराया गया है. जहां किसान अपनी आय में वृद्धि करने के लिए यहां पर अपने उत्पाद की बिक्री का मुनाफा कमा सकते हैं.
.
Tags: Local18, Moradabad News
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 16:41 IST