पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. वहीं अब मुरादाबाद में पीतल की कारीगरी के साथ-साथ धार्मिक कलाकारों ने भी नाम रोशन करना शुरू कर दिया है. मुरादाबाद के डॉक्टर पंकज दर्पण अग्रवाल रामलीला मंचन का निर्देशन करते हैं और धार्मिक चीजों को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त में लोगों को रामलीला सिखाते हैं. इसके साथ ही वो कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपनी प्लेबैक रामलीला की धूम मचा चुके हैं और अब उनकी संस्था को काठमांडू (नेपाल) द्वारा एकदिवसीय मंचन करने का निमंत्रण मिला है.
डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल ने बताया कि रामलीला हमारे लिए पैशन है. इसके साथ ही बहुत सारे रामलीला के मंचन हमारे होते हैं. इस बार भी हममुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहां गोरखपुर में रामलीला करने जा रहे है. इसके अलावा एक रामलीला भिवानी में है, एक करनाल में है, इसके साथ ही मुरादाबाद के लिए और सभी कलाकारों के लिए विशेष उपलब्धि वाली बात है कि इस बार पहली बार मुरादाबाद से कोई टीम मंचन करने देश से बाहर जा रही है.
नेपाल से मिला निमंत्रण
उन्होंने बताया कि हम लोगों को नेपाल से निमंत्रण मिला है. वहां पर काठमांडू में 16 अक्टूबर को हमारा शो है. 14 को हम वहां पहुंच जाएंगे. वो लोग हमें नेपाल के दर्शनीय स्थल पर घुमाएंगे. इसके साथ ही भगवान पशुपतिनाथ जी के दर्शन कराएंगे. 16 तारीख को हमारा कार्यक्रम रहेगा और 17 तारीख को हम लोग बापस घर आ जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हमे सीएम योगी के यहां पर भी रामलीला का मंचन किया था और मंचन से खुश होकर योगी जी ने बड़े ही सरल और स्वाभाविक शब्दों में हमारी प्रशंसा की थी. वह हमारे सभी कलाकारों से मिले थे और हमारा सबका उत्साहवर्धन किया था.
सीएम योगी ने किया था सम्मानित
डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल ने बताया कि सीएम योगी ने मुझे सम्मानित भी किया था. इसके साथ ही मैं सीएम योगी के अलावा माननीय राष्ट्रीपति प्रधनमंत्री सहित सभी जगह से सम्मानित हो चुका हूं.
.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 14:45 IST