रिपोर्ट-ऋतू राज/ मुजफ्फरपुर:- पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुम्बई के बीच चल रहे रणजी मैच में मुजफ्फरपुर के तेज गेंदबाज रवि शंकर का भी चयन हुआ है. रवि शंकर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड अंतर्गत अंजना कोट के रहने वाले हैं. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले रवि शंकर के पिता व्यवसाई हैं. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि थी. यही कारण है कि रवि पढ़ाई के साथ-साथ समय निकालकर क्रिकेट भी खेला करते थे.
भुवनेश्वर कुमार हैं आदर्श
रवि ने कॉलेज के दिनों में एलएस कॉलेज स्थित भारती क्रिकेट क्लब को ज्वाइन किया. फिर वहां से उन्होंने कई मैच खेला. रवि के पसंदीदा बॉलर भुवनेश्वर कुमार हैं और उन्होंने भूवी के साथ प्रैक्टिस भी की है. उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं. रणजी ट्रॉफी के लिए रवि का चयन होने के बाद इस समय उनके परिवार में खुशी का मौहाल है. पिता दिलीप कुमार सिंह बताते हैं कि वह शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति सजक थे. आज रवि की मेहनत का ही यह परिणाम है कि उनका सेलेक्शन रणजी टीम में हुआ. अब परिजनों की इच्छा है कि अपनी मेहनत के बल पर रवि एक दिन भारतीय टीम में शामिल हो.
एक लेंथ पर लगातार कर सकता है बॉलिंग
रवि के कोच जयप्रकाश बताते हैं कि वह शुरू से तेज खिलाड़ी रहा है. उसकी बॉलिंग में काफी स्पीड है. रवि में खास बात यह है कि वह कभी भी अपना एफर्ट लगाना नहीं छोड़ता है. वह लगातार एक लेंथ पर गेंदबाजी कर सकता है. जयप्रकाश बताते हैं कि उससे तेज गेंदबाज भी यहां थे, लेकिन रवि के आगे बढ़ने का कारण उनका लगन है. वह कभी अपना मेहनत कम नहीं होने देता है. इसी का परिणाम है कि रवि का दूसरी बार स्टेट टीम में चयन हुआ और आज वह रणजी स्क्वाड में है. हालांकि फिजिकल में थोड़ी मेहनत करने की जरुरत है, जो वह लगातार कर रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 14:48 IST