ऋतु राज/मुजफ्फरपुर:- शहर की बेटी कोमल ने मेकअप आर्टिस्ट की दुनिया में अपना नाम ऊंचा किया है. कोमल शहर की सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी हैं. उन्हें कई फिल्म सेलिब्रिटी के हाथों अवार्ड भी मिल चुका है. हाल ही में दिल्ली में हुए ग्रेजेंट्स अवॉर्ड में कोमल को फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अवार्ड देकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि शादी के सीजन में मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार के कई जिलों से दुल्हन को सजाने का ऑर्डर इन्हें मिलता है. शहर के सोनरपट्टी में कोमल का मेकओवर के नाम से सैलून भी है,जहां मेकअप के लिए दूर-दूर से महिलाएं आती हैं.
कई सेलिब्रिटी से मिल चुका है अवार्ड
आज कोमल शहर की सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट में जानी जाती हैं. कोमल ने बताया कि उन्हें फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, जरीन खान और सोनाक्षी सिन्हा से कई अवार्ड मिल चुका है. कोमल की सोच थी कि शहर में कहीं शादी या कोई फंक्शन होता है, तो दुल्हन को सजाने या मेकअप के लिए बाहर जाना होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोमल ने अपना स्टार्टअप शुरू किया, जहां वह दुल्हन को उनकी पसंद के अनुसार रूप देती हैं.
नोट:- घर में केवल एक बल्ब और पंखा, मजदूर को आया 1.29 करोड़ का बिजली बिल, फिर..
पारिवारिक परेशानी के कारण छोड़ दी थी पढ़ाई
कोमल बताती हैं कि उनका लाइफ काफी स्ट्रगल से भरा रहा है. पढ़ाई के समय कुछ पारिवारिक परेशानियों को लेकर कोमल ने पढ़ाई को ड्रॉप कर दिया. इसी दौरान उन्हें लगने लगा कि अपना कुछ स्टार्टअप करना चाहिए. जिस समय कोमल ने इस प्रोफेशन को चुना, उस समय मुजफ्फरपुर में मेकअप आर्टिस्ट की संख्या काफी कम थी. जिसके बाद कोमल ने ब्यूटीशियन की पढ़ाई की और इस काम में मेहनत से लग गई. कोमल ने अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. इस मुकाम लिए उन्होंने अपने परिवार और पूरे शहरवासियों को धन्यवाद कहा.
.
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 17:10 IST