khaskhabar.com : रविवार, 19 नवम्बर 2023 4:23 PM
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना इलाके के तेवड़ा गांव में एक 10 साल के लड़के की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पड़ोस में रहने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में 13 नवंबर को गांव तेवड़ा के तालाब के पास एक शव के बारे में एक कॉल प्राप्त हुई थी। तत्काल सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान अर्सलान (10) के रूप में हुई, जो दो दिन से लापता था।
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तेवड़ा गांव की आसिफा (35) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि हत्या के पीछे का मकसद मृतक की मां द्वारा अपमानित करने का बदला लेने था।
आसिफा ने बताया कि घटना के दिन अर्सलान घर के बाहर खेल रहता था। इसी दौरान महिला उसे अपने साथ अपने घर ले गई और मौका देखकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Woman living in neighborhood in Muzaffarnagar murdered 10 year old boy, arrested