मुजफ्फरनगर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने एक किसान का थैला काटकर उसमें से एक लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। किसान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित किसान क्रेडिट कार्ड का रुपया जमा करने पंजाब नेशनल बैंक शाखा पहुंचा था।
मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव नियामू निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामदास गांव में अपनी जमीन पर खेती करते हैं। रामदास ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 3.5 लाख रुपया का किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था। किसान रामदास बैंक में लोन का रुपये जमा करने के लिए ठेले में 3.50 लाख रुपए लेकर पहुंचे थे।
चरथावल में पंजाब नेशनल बैंक शाखा में पहुंचे रामदास जब रुपया जमा करने के लिए लाइन में लगे तो अचानक उन्हें उसका वजन हल्का नजर आया। रामदास ने बताया कि उन्होंने थैला खोलकर देखा तो उसमें ढाई लाख रुपये मौजूद थे। जबकि अज्ञात बदमाश थैला काटकर एक लाख लेकर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने रामदास की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। रामदास ने बताया कि वह थैले में 50 हजार रुपए की 7 गड्डियां लेकर पहुंचा था। जिनमें मात्र पांच रह गईं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।