मोहन ढाकले/बुरहानपुर.आज तक आपने फाइव स्टार और बड़े-बड़े होटल तो देखे होंगे, लेकिन वे सभी बिजली से संचालित होते हैं और बिजली होने पर ही लाइट पंखे और एसी चलते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाह बाजार में अकबरी सराय है. इसे मुगल काल का फाइव स्टार होटल भी कहा जाता है. यहां पर 110 कमरे हैं. इन रूमों में आज भी बिना बिजली के एसी की तरह रूम ठंडा रहा था.
अकबर और जहांगीर के समय हुआ था इस होटल का निर्माण
इतिहासकार कमरुद्दीन फलक से लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि यह मुगल काल का फाइव स्टार होटल था. इसका निर्माण 1623-24 में हुआ है. इसका निर्माण अकबर और जहांगीर के समय कराया गया है. इस फाइव स्टार होटल में 110 कमरे हैं. यहां पर ब्रिटिश के राजदूत सरटामस रो भी 15 दिन तक रुके थे. इस मुगल काल होटल की कलाकारी ऐसी थी कि यहां पर बिना लाइट और बिना बिजली के एसी की तरह रूम ठंडे रहते हैं.
पत्थर और चूने के मसले से हुआ है होटल का निर्माण
मुगल काल के जमाने के पत्थर और चुना, गुड़ के मसाले से इस फाइव स्टार होटल का निर्माण कराया गया था. आज भी यह होटल है, लेकिन यहां पर अभी फिलहाल में सभी कमरे बंद कर दिए हैं. इसका संरक्षण पुरातत्व विभाग द्वारा किया जा रहा है. आज भी देश विदेश के पर्यटक इसे निहारने के लिए इस स्थान पर पहुंचते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 15:21 IST