मुख में श्री राम के नारे, कंधे पर केसरिया ध्वज, 1700 KM पैदल चलेंगे भक्त

देवास. अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे लेकर पूरा देश उत्साह का माहौल है. हर कोई अपने तरीके से इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहता है. मध्य प्रदेश के देवास से भी राम भक्तों की टोली अयोध्या के लिए निकली है. मुख में श्री राम के नारे, कंधे पर केसरिया ध्वज लेकर अयोध्या के लिए पैदल यात्रा महाराष्ट्र के रामसेवक निकले हैं. 1700 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचने का उनका लक्ष्य है. राम भक्तों के साथ बटुक महाराज भी अयोध्या तक पैदल चलेंगे.

कहा जाता है कि भक्ति की कोई सीमा नहीं होती. जब कोई भक्त कुछ करने की ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसे ही जुनून वाले राम सेना फाउंडेशन के रामभक्त हैं जो मुंबई के है. यह राम भक्त रथ में सवार राम जी की मूर्ती, कंधे पर केसरिया ध्वज, हाथों में धनुष बाण, हनुमान जी की गधा लेकर भगवान रामलला के जयकारे के साथ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए अपनी 47 दिनों की यात्रा करते हुए मुंबई से 10 दिसंबर को पैदल ही अयोध्या के लिए निकले थे.

राम भक्तों की यह यात्रा 19वें दिन देवास शहर पहुंची. इन राम भक्तों का कहना है कि कार सेवकों के सम्मान में यह यात्रा निकाली जा रही है. ज्ञात हो कि रामलला के मंदिर में कार सेवकों के रूप में महाराष्ट्र के कार सेवकों ने अपने प्राणों की आहूती दी थी, जिनके सम्मान में वे उन्हें श्रंद्वाजलि देने जा रहे हैं.

यह कार सेवक मुंबई से निकले थे जो 19वें दिन देवास पंहुचे और 22 जनवरी के पहले अयोध्या पहुंचेंगे. इन राम भक्तों का देवास में प्रवेश होते ही जगह-जगह विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वार स्वागत किया गया. सेवकों ने बताया कि वे 28 दिनों में यह यात्रा पूरी करेंगे.

.

FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 10:02 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *