आदित्य आनंद/गोड्डा. सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई अलग-अलग प्रकार की योजनाएं चला रही है.जिसमें युवाओं को कई अलग-अलग सेक्टर का निशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर दे रही है. वहीं, इन दिनों गोड्डा जिले में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवा और युक्तियां को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री सारथी योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत ऐसे युवा और युवती जो अपनी पढ़ाई कंप्लीट कर या जिनकी पढ़ाई अधूरी छूट चुकी है और वह बेरोजगार बैठे हुए हैं. वे सरकार के इस योजना का लाभ निशुल्क ले सकते है.ताकि बेरोजगार युवा खुद के दम पर खुद का रोजगार शुरू कर सके.
कैसे योजना से जुड़े
इस योजना से जुड़ने के लिए लाभुक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना अनिवार्य है. इसके साथ एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तक निर्धारित रखा गया है. वहीं, युवक और युवतियां के कंप्यूटर कोर्स के लिए 10वीं पास और सिलाई पाठ्यक्रम के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है. निबंधन कराने के लिए लाभुक को जिला के नियोजन कार्यालय में आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आवासीय प्रमाण पत्र ,शैक्षणिक प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचना है और निबंध कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
प्रशिक्षण के साथ शत प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी
इस योजना द्वारा लाभुकों को मिलने वाले प्रशिक्षण में युवकों को प्रतिमाह 1000 रुपए और युवतियों को को प्रति माह 1500 रुपए परिवहन भत्ता के रूप में दिया जाएगा व प्रशिक्षण के बाद सफल परीक्षण आर्थियों को 3 महीने के अंदर नियोजन नहीं होने पर बेरोजगारी भत्ता अधिकतम एक वर्ष के लिए दिया जाएगा और प्रशिक्षण होने पर कम से कम 10,000 रुपए और अधिकतम 15,000 रुपए तक की नौकरी दी जाएगी व सभी प्रकार के प्रशिक्षण 3 महीने के लिए लाभुक को दिया जाना है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 18:53 IST