Jaipur news: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेशों की पालना में जयपुर विकास आयुक्त डॉ जोगाराम की अध्यक्षता में जेडीए के चिंतन सभागार में जयपुर शहर में हो रहे अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों के विरूद्ध जेडीए और नगर निगम ग्रेटर – हैरिटेज की ओर से संयुक्त कार्रवाई के लिए बैठक आयोजित हुई.
बैठक में नगर निगम ग्रेटर आयुक्त बाबू लाल गोयल, नगर निगम हैरिटेज आयुक्त राजेंद्र सिंह, जेडीए सचिव नलिनी कठोतिया, मुख्य प्रवर्तन अधिकारी धर्मेंद्र यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में 9 जनवरी से जेडीए और नगर निगम ग्रेटर – हैरिटेज की संयुक्त टीम गठित कर अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया.
गठित संयुक्त टीम की ओर से शहर में स्थाई एवं अस्थाई अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों के विरूद्ध की गई कार्यवाहियों की प्रत्येक 15 दिनों में समीक्षा की जायेगी.
जेडीए और नगर निगम ग्रेटर – हैरिटेज की संयुक्त रूप से अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों का सर्वे करवाकर कार्यवाही की जायेगी। सर्वे टीम में जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी एवं नगर निगम ग्रेटर – हैरिटेज के सर्तकता शाखा के अधिकारी सदस्य होंगे।
सरकारी भूमि/परिसंपत्तियों का रिकॉर्ड बनाकर प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए एक एसओपी बनाई जायेगी. निगरानी के लिए विशेष प्रणाली विकसित की जायेगी. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के पश्चात् ड्रोन सर्वे करवाकर संरक्षित किया जायेगा. अवैध मिट्टी खनन किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी.
जेडीए और नगर निगम ग्रेटर – हैरिटेज की संयुक्त टीम की ओर से मुख्य मार्गो/सडकों एवं मुख्य क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.
जेडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुरूप जेडीए और नगर निगम ग्रेटर – हैरिटेज की ओर से संयुक्त रूप से अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की जायेगी.