मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज: नीलम को मिलेंगे 4 स्वर्ण पदक, 26 में से 17 गोल्ड मेडल बेटियों को मिलेंगे

प्रयागराजएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU), प्रयागराज का 18वां दीक्षांत समारोह 26 सितंबर 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर शशि कला वंजारी, कुलपति, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, एनआईपीईए, नई दिल्ली दीक्षांत भाषण देंगी। योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री तथा रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़कर झटके 17 स्वर्ण पदक

18वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 26 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगें। इनमें 9 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 17 स्वर्णपदक छात्राओं की झोली में जायेंगे। दीक्षांत समारोह में सत्र दिसंबर 2022 तथा जून 2023 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 20734 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 12640 पुरुष तथा 8094 महिला शिक्षार्थी हैं। यह जानकारी कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

1900 स्टूडेंट्स ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण

प्रो. सिंह ने बताया कि सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृृह में दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिये लगभग 1900 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। जिन्हें दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की जायेंगी। उपाधियां डिजीलॉकर पर भी अपलोड कर दी जाएंगी। दीक्षांत समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सफेद धोती-कुर्ता या पाजामा/पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है।’

18वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र की छात्रा नीलम को दिया जायेगा।

18वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र की छात्रा नीलम को दिया जायेगा।

आजमगढ़ की नीलम को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक

18वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र की छात्रा नीलम को दिया जायेगा। नीलम ने एमए गृह विज्ञान की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त स्नातक/परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं। विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 7 टापर्स को दिए जा रहे हैं।

इनमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक राम लखन महाविद्यालय, घोसी, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) के छात्र राम बिलास भारती को,

समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक मां शुकली देवी डिग्री कॉलेज, सलेमपुर, देवरिया अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एमए (समाज कार्य) की छात्रा अंजना पांडेय को मिलेगा। प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय यमुना परिसर, शांतिपुरम, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमबी ए की छात्रा शशि बिंद को मिलेगा। कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्या शाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय यमुना परिसर, शांतिपुरम, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमसीए के छात्र दीपक बघेल को मिलेगा। शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, डीसीएस के पीजी कॉलेज मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमए (शिक्षाशास्त्र) की छात्रा स्मृति पांडेय को, विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, चंद्रदीप सिंह स्मारक महाविद्यालय, रसड़ा, बलिया अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमएससी (जैव रसायन) के छात्र यशराज सिंह को, स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक श्री बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एमएससी (गृह विज्ञान) की छात्रा नीलम को दिया जायेगा।

दीक्षांत समारोह के बारे में जानकारी देतीं कुलपति प्रो. सीमा सिंह।

दीक्षांत समारोह के बारे में जानकारी देतीं कुलपति प्रो. सीमा सिंह।

स्नातक वर्ग में 7 विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्ण पदक

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि स्नातक वर्ग में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार विद्याशाखाओं के 7 टापर्स को दिये जायेंगे।,जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, राम लगन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0ए0) के छात्र अवधेश कुमार सिंह को, समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, राम लगन महाविद्यालय, घोसी, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीए) के छात्र दिवाकर राव को, प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, राम लगन महाविद्यालय, घोसी, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बी0कॉम0) की छात्रा ऐरम फातिमा को, कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सुकदेव प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय कुशीनगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीसीए) के छात्र अक्षय पटेल को, शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक देव इंद्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अंबेडकर नगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीएड) की छात्रा गारिमा यादव को,

विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय,लालपुर, अंबेडकर नगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक बीएससी. की छात्रा आकांक्षा वर्मा को,

स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर अध्ययन केंद्र अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक बी.एस-सी. ह्यूमन न्यूट्रिशन की छात्रा कु रीतिका को प्रदान किया जायेगा।

दीक्षांत समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव का आयोजन

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर दीक्षांत समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सेमिनार, काव्य लेखन, देशभक्ति गीत, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पारंपरिक खेल, महिला सम्मेलन, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांवों में प्रतिभागियों ने पारंपरिक खेलों में काफी रुचि दिखाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को दीक्षांतसमारोह के अवसर पर कुलाधिपति श्रीमती पटेल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह के अवसर पर चुनिंदा 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से कुलाधिपति श्रीमती पटेल के द्वारा किट भेंट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी किट प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कुलाधिपति विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित करेंगी एवं विशेष विद्यालय के श्रवण एवं बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा समूह नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। कुलाधिपति नृत्य प्रस्तुतीकरण करने वाले दिव्यांग बच्चों एवं शोभा यात्रा के समय घोष की प्रस्तुति करने वाले भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों को उपहार भेंट करेंगी।

पत्रकार वार्ता में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, डॉ सतीश चन्द्र जैसल एवं डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

इन 11 मेधावियों को मिलेगा दानदाता स्वर्ण पदक

  • बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक, देव इन्द्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अम्बेडकरनगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीएड की छात्रा गारिमा यादव।
  • जोहरा अहमद मिर्जा स्मृति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय यमुना परिसर, शांतिपुरम, प्रयागराज अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एम सी ए की छात्रा अंजलि शुक्ला को।
  • श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केन्द्र, प्रयागराज से पंजीकृत एम बीए की छात्रा शशि बिंद को।
  • स्वर्गीय अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में राम लखन महाविद्यालय घोसी मऊ
  • अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीए) के छात्र दिवाकर राव को।
  • स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में मां शुकली देवी डिग्री कॉलेज, सलेमपुर, देवरिया अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए (समाज कार्य) की छात्रा कु. अंजना पांडेय को।
  • प्रो. एमपी. दुबे पर्यावरण/गांधी चिन्तन एवं शान्ति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक, राम लगन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बी.ए. के छात्र अवधेश कुमार सिंह को।
  • प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक टीडी कॉलेज जौनपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीएड के छात्र दीपक सिंह को।
  • महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्णपदक गांधी शांति निकेतन डिग्री कॉलेज, गौहनिया, प्रयागराज अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए (हिन्दी) की छात्रा हेमलता को।
  • स्वर्गीय प्रो. सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक देव इंद्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अंबेडकर नगर अध्ययन केंद्र से पंजीकृत बी एड की छात्रा गारिमा यादव को।
  • श्रीमती शिवपति द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय, आजमगढ़ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए गृह विज्ञान की छात्रा नीलम को तथा संतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक महिला वर्ग में में श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय,आजमगढ़ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एम ए (गृह विज्ञान) की छात्रा नीलम को दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *