मुकदमे में फंसे हो या नहीं हो रहा है विवाह…तो छठ पूजा के दौरान करें यह उपाय

गुलशन कश्यप/जमुई : लोक आस्था का महापर्व छठ भगवान सूर्य की आराधना का पर्व है और इस दौरान लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान अगर कुछ उपाय किया जाए तो जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य बताते हैं कि अगर आप किसी मुकदमे में फंस गए हों और उसे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कोई सरकारी काम बिना वजह के ही विभाग में अटका हुआ हो, जो लोग रोगी हो और आए दिन बीमार रहते हो, जिन लोगों के आंखों की रोशनी कमजोर हो गई हो, जिनको पेट से जुड़ी समस्या हो या जो विद्यार्थी तमाम प्रयास के बाद भी परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे हो वह लोग कुछ उपाय कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करें तो निश्चित ही उनके परेशानी का निवारण हो जाएगा. उन्होंने बताया कि भगवान भास्कर को अर्पित किए जाने वाले जल का रंग भी इन चीजों में काफी महत्वपूर्ण होता है.

यह भी पढ़ें : काफी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही है नौकरी? तो इस छठ में करें यह खास उपाय, मिलेगा लाभ

नीले या हरे रंग के जल से दें अर्घ्य, मिलेगी सफलता

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शिक्षा और एकाग्रता पाने के लिए भगवान सूर्य देव को नीले या हरे रंग वाले जल का अर्घ्य अर्पित करना चाहिए. जल में यह रंग मिलाकर उसमें अक्षत, चंदन तथा लाल फूल डालकर अर्घ्य दें. उन्होंने बताया कि तांबे के लोटे का हीं प्रयोग अर्घ्य के लिए किया जाना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सेहत और ऊर्जावान बने इसके लिए तांबे के लोटे में रोली, लाल पुष्प और अक्षत मिले जल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से स्वास्थ्य का लाभ मिलता है. अगर किसी को राजकीय सेवा की चाहत है तो सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल दें और उस जल में लाल चंदन और लाल पुष्प को जरूर शामिल करें, उन्हें जरुर सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें : 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम ने खाया था कंदमूल फल, जानें इसके फायदे

विवाह में हो रही है देरी तो छठ के दौरान करें ये उपाय

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर किसी की विवाह में अड़चन आ रही है और उसका विवाह नहीं हो पा रहा है, तो उसे दूर करने के लिए छठ के दौरान भगवान भास्कर को हल्दी से मिले जल से अर्घ्य देना चाहिए. जीवन के हर दिशा में अगर आपको असफलता मिल रही है तो आप भगवान सूर्य को सादे जल से अर्घ्य दें, जीवन के हर दिशा में आपको लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं छठ के दौरान अगर भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में तिल और अक्षत मिलाकर अर्घ्य दिया जाता है तो पितरों को शांति मिलती है.

Tags: Bihar News, Chhath Puja, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *