मुंह बांधे खड़ी है महाराणा प्रताप की प्रतिमा, एक साल से लोकार्पण का इंतजार…

शादाब चौधरी/मन्दसौर: गरोठ के जेल चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा, जिसे पिछले एक साल से कपड़े से ढकी हुई देखा जा रहा है, अब उन जिम्मेदारों का इंतजार कर रही है. जिन्हें इसे अनावरण करने का काम सौंपा गया है. यह प्रतिमा मुख्यालय से 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के समर्थन में एक महत्वपूर्ण प्रतीक के रूप में स्थापित की गई है.

खूबसूरती में लगे चार चांद 
गरोठ-भानपुरा रोड पर स्थित जेल चौराहे को सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए 2 साल पहले, यानी साल 2021 में, एक योजना बनाई गई थी. इस योजना के अनुसार, चौराहे पर एक उद्यान बनाया गया और उसमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना करने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद, गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार ने नगर पालिका को उस भूमि की आवंटन की थी और प्रशासकीय क्षेत्र के रूप में उद्यान के साथ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा को निर्माण करने का काम किया था.

इंतज़ार में महाराणा प्रताप की प्रतिमा
1 साल में उद्यान के साथ प्रतिमा तैयार हो गई थी और इसका लोकार्पण होने वाला था, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण इसे रोक दिया गया. पंचायत चुनाव के बाद, 10 मार्च 2023 को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के दौरे के दौरान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे के निरस्त होने के कारण प्रतिमा का अनावरण भी नहीं हो सका. अब मार्च के बाद सितंबर के महीने में भी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा मुंह पर कपड़ा ढकी हुई है और जिम्मेदारों की प्रतीक्षा में है.

समाजजनों में है आक्रोश
समाजजनों के मुताबिक, महाराणा प्रताप देश के गौरव हैं और उनकी प्रतिमा को इस तरह ढक कर रखना उचित नहीं है. इसका सिर्फ महाराणा प्रताप के ही नहीं बल्कि देश के अपमान के रूप में माना जा सकता है. समाजजन पहले भी कई बार प्रतिमा के अनावरण करने की गुजारिश कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहें हैं. एक बार फिर से समाजजनों ने लोकल 18 के माध्यम से जिम्मेदारों को जगाने की कोशिश की है और गुहार लगाई है कि जल्द ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाए.

जल्द होगा प्रतिमा का अनावरण
नगर के जेल चौराहे पर स्थित उद्योग में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण को लेकर गरोठ नगर परिषद के सीएमओ वीरेंद्र मेहता ने बताया कि परिषद के पदाधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही प्रतिमा का अनावरण करवाया जाएगा.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Mandsaur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *