01
मुंशी प्रेमचंद ने हमें सैंकड़ों कहानियां और उपन्यास दिए हैं. ईदगाह, दो बैलों की कथा, बड़े भाई साहब, गोदान, कर्मभूमि, निर्मला, सेवासदन जैसी 250 कहानियां और 12 उपन्यास उन्होंने भारत की आजादी से पहले लिखे और भारत की दशा का वर्णन किया. उनकी लिखी कहानियां और उपन्यास आज भी प्रसांगिक हैं. इनपर आजादी के बाद कई फिल्में बनी हैं. तो आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.