मुंबई से लड़की को शादी के बहाने राजस्थान बुलाया, फिर 6 युवकों ने किया गैंगरेप

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां महाराष्ट्र के मुंबई शहर की 28 साल की महिला को शादी का झांसा देकर पहले धौलपुर बुलाया गया. फिर उसके साथ आधा दर्जन दरिंदों ने गैंगरेप किया. पीड़िता ने मुख्य आरोपी समेत 6 युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति, राज्यपाल और एडीजी राजस्थान को पत्र भी लिखा है.

महिला पुलिस थाने में दर्ज कराये गए मुकदमे में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी सचिन उसे अनजान स्थान पर ले गया था. वहां पहले से ही पांच युवक मौजूद रहे थे. सभी आरोपियों ने अनजान स्थान पर नशे की हालत में उसके साथ बारी बारी से रेप किया. सामूहिक बलात्कार करने के बाद आरोपी फिर से उसे धौलपुर ले आया. वहां महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर आरोपी ने महिला को मुंबई का टिकट दिलाकर धौलपुर स्टेशन से रवाना कर दिया.

6 लोगों को मुकदमे में नामजद किया गया है
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई शहर की एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इस केस में मुख्य आरोपी सचिन समेत 6 लोगों को मुकदमे में नामजद किया गया है. पीड़ित महिला के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. मेडिकल बोर्ड से महिला का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर रही है. मुकदमे में शीघ्र अनुसंधान कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

दूसरी तरफ पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं राजस्थान पुलिस के डीजीपी को भी पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से महिला ने दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उल्लेखनीय है कि धौलपुर और इससे सटे भरतपुर में रेप और गैंगरेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाएगा.

Tags: Dholpur news, Gangrape, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *