मुंबई से मिली हार के बावजूद खुश हैं बिहार क्रिकेट बोर्ड के CEO, बताई इसकी वजह

सच्चिदानंद/पटना. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई की टीम ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 251 रनों का स्कोर बनाया. बिहार क्रिकेट टीम दोनों पारी में सिर्फ 100-100 रन पर सिमट गई. बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह के अलावा कोई खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका. बिहार के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. इस हार पर बीसीए के अधिकारियों का बयान आया है. बीसीए इसे हार नहीं बल्कि एक सबक के रुप में देख रही है.

बीसीए के सीईओ मनीष राज ने बताया कि हमारे लिए यह हार नहीं बल्कि एक सबक है. मुम्बई जैसी बड़ी टीम के 9 खिलाड़ियों को एक ही दिन में हमारे गेंदबाजों ने वापस भेज दिया. साथ ही मात्र 250 रन पर ऑल आउट कर दिया. यह बड़ी बात है.

यहां हुई बिहार से गलती
बीसीए के सीईओ बताते हैं कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने थोड़ा निराश किया. लेकिन इसके बावजूद भी मैच में लड़ते रहें. मुम्बई मजबूत टीम है. लगातार बेहतर प्रदर्शन करती है. हम पहली बार एलिट ग्रुप में खेल रहे थे. हमारे खिलाड़ियों के लिए सबकुछ नया था. वहीं पूर्व रणजी प्लेयर और बीसीए के अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मैच में हार की दो वजह मुझे लगती है. हमारे बल्लेबाज मुम्बई के टीम के सामने अपनी रणनीति को मैदान में उतार नहीं पाएं और दूसरी मुम्बई जैसी बड़ी टीम के सामने हमारे प्लेयर थोड़ा नर्वस हो गए.

हमलोग हमेशा प्लेट ग्रुप में खेलते आएं हैं. एलिट में पहली बार खेलने का दबाव और मुम्बई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने का दबाव खिलाड़ियों पर रहा. इसी वजह से हमें हार मिली.

नियमित होंगे मैच
बीसीए के सीईओ मनीष राज ने बताया कि लंबे अरसे के बाद 2018 में बिहार क्रिक्रेट को मान्यता मिली. तब से हम लगातार प्लेयर मैच में खेलते आएं हैं और अच्छा प्रर्दशन करते आएं हैं. हमारे खिलाड़ियों के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. सकिबुल गनी के नाम डेब्यू मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. करीब 13 वर्ष की आयु में वैभव सूर्यवंशी ने रणजी में डेब्यू किया है. जिसकी तारीफ अजिंक्य रहाणे सहित खिलाड़ियों ने किया. हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा है. अब इस प्रतिभा को निखारने की जरूरत है.

छपरा के बजाय सीवान जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट यहां

इसके लिए बीसीए भी सक्रिय है और बिहार क्रिकेट एक पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ रही है. एलिट ग्रुप में हमें अच्छी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. घरेलू मुकाबलों के बाद बीसीए की ओर से भी कई टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. हमारे खिलाड़ी जितने ज्यादा मैच खेलेंगे उतना इनका अनुभव बढ़ेगा और सभी बेहतर प्रदर्शन करेंगें.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, PATNA NEWS, Ranji Trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *