मुंबई में झंडे गाड़ नारायणपुर पहुंची इंडिया गॉट टैलेंट की विनर टीम

अनूप पासवान/नारायणपुरः नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी टीम ने इंडियाज गॉट टैलेंट का खिताब अपने नाम किया है. अवॉर्ड जीतने के बाद जहां-जहां ये टीम पहुंची, वहां-वहां टीम का भव्य स्वागत किया गया. गुरुवार रात को मलखंभ एकेडमी की टीम अपने घर नारायणपुर पहुंची, और इस दौरान जिले में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला. जिलेवासियों ने मलखंभ टीम का फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

अनूभवी खिलाड़ियों के द्वारा जो अज्ञात प्रदेशों को अपनी प्रतिभा से भर दिया गया है, वह बात साफ़ कर चुकी है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी प्रतिभा का कमी नहीं है. अपनी प्रतिभा के साथ मशहूर “इंडिया’स गोट टैलेंट” रियलिटी शो के विजेताओं, मलखम एकेडमी टीम को यह बहुत गर्व की बात है. इस विजय के लिए उन्हें 20 लाख के नकद इनाम के साथ आईजीटी ट्रॉफी भी मिली है. इसके अलावा, पुरस्कार के तौर पर उन्हें ट्रॉफी से भी मारुति सुजुकी अर्टिगा दी गई है. विजय के उल्लास में, टीम ने अपने नारायणपुर होमटाउन पर वापसी की. संपूर्ण देश के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके और अपने क्षेत्र को गौरवान्वित करके, इस भव्य स्वागत में स्थानी स्वागत की कड़ी में जगह-जगह डीजे की धुन और पारंपरिक लोक नृत्य के साथ लोग खुशी से झूमते नजर आए.

अबूझमाड़ मलखंभ अकेडमी के हुनरबाज जीत से खुश हैं. यह अबूझमाड़ के गुमनाम और तंग जगहों से निकल कर इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो, “इंडिया’एस गोट टैलेंट” को जीतने का गर्व महसूस कर रहे हैं. अबूझमाड़ मलखंभ अकेडमी के योग्यतायुक्त धुरंधरों ने आइजीटी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इससे पहले उनके लिए अबूझमाड़ से यहां तक का सफर बहुत मुश्किल था. अब अगले लक्ष्य के रूप में, इस जीत के बाद अबूझमाड़ मलखंभ अकेडमी के यह धुरंधर अमेरिका के “गॉट टैलेंट” पर प्रस्तुति देने की तैयारी में जुटेंगे.

.

FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 21:30 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *