मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक पर बिहार राजनीति की नजर, जानिए कार्यक्रम का डिटेल

हाइलाइट्स

मुंबई में इंडिया अलायंस की महाबैठक में हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले.
भाजपा विरोधी पार्टियों की बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि होंगे शामिल.
पहले दिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विपक्षी नेताओं को डिनर पार्टी देंगे.

पटना. विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में शामिल पार्टियां बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एजेंडा तय करेंगे. मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में होने वाली इस बैठक को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मिली जानाकारी के अनुसार, आज शाम साढ़े 6 बजे I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक शुरू होगी और दो दिवसीय बैठक का एजेंडा करीब-करीब तय हो गया है.

मिली जानाकारी के मुताबिक, पहले दिन की बैठक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विपक्ष के नेताओं को डिनर पार्टी देंगे. इसके बाद 1 सितंबर को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 02 बजे तक फोटो सेशन और लोगो का अनावरण किया जाएगा. 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से विपक्ष के नेताओं को डिनर दिया जाएगा. इसके बाद गठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें बैठक का पूरा ब्योरा दिया जाएगा.

यहां यह भी बता दें कि विपक्षी INDIA गठबंधन में कुल 26 पार्टिया हैं, जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (एमएल), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (एम), मनीथानेया मक्कल काची (एमएमके), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी शामिल हैं.

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *