मुंबई-दरभंगा फ्लाइट ने सुबह 6 बजे से नहीं भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर हंगामा

हाइलाइट्स

स्पाइस जेट की फ्लाइट को सुबह 6 बजे उड़ान भरनी थी
यात्री लगा रहे आरोप, कहा- नहीं म‍िल रहा कोई अपडेट
घंटों से खड़े मह‍िला यात्री व बच्‍चों को हो रही बड़ी परेशानी

मुंबई. मुंबई से दरभंगा (Darbhanga) के बीच उड़ान भरने वाली स्‍पाइस जेट (Spice Jet Flight Delay) की फ्लाइट को लेकर एक बार फ‍िर हंगामा खड़ा हो गया. मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से दरभंगा के ल‍िए सुबह 6 बजे उड़ान भरने वाली स्‍पाइस जेट की फ्लाइट ने दोपहर तक टेक ऑफ नहीं तो एयरपोर्ट पर यात्र‍ियों की भारी भीड़ जमा हो गई और यात्र‍ियों ने इसको लेकर हंगामा करना शुरू कर द‍िया. इस सबके बाद भी खबर ल‍िखे जाने तक एयरलाइन कंपनी स्‍पाइस जेट की ओर से क‍िसी प्रकार की कोई अपडेट नहीं दिया जा सका है.

मुंबई एयरपोर्ट पर जमा यात्र‍ियों की भीड़ स्‍पाइस जेट पर आरोप लगा रही है क‍ि उनको क‍िसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. साथ ही ज‍िस फ्लाइट को सुबह छह बजे उड़ान भरना था, उसको 1 बजे तक भी टेक ऑफ नहीं क‍िया जा सका है. इसकी वजह से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर मह‍िला, बच्‍चों और उम्रदराज व बीमार लोगों को ज्‍यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. फ्लाइट देरी की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर बने हालातों से जुड़ी कई वीड‍ियो भी सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- IPS Shivdeep Lande: बिहार के लोगों के लिए शिवदीप लांडे का दर्द! जानें क्यों स्पाइस जेट प्रबंधन के खिलाफ किया लड़ाई का ऐलान

बताते चलें क‍ि स्पाइसजेट फ्लाइट में उड़ान संबंधी परेशानियां अक्‍सर सामने आती रही हैं. इसके चलते स्‍पाइस जेट को लेकर ऐसी खबरें भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. प‍िछले साल भी स्पाइसजेट की एसजी 115 फ्लाइट ने मुंबई से दरभंगा के लिए उड़ान भरी थी. विमान यात्रियों को पटना तक ले आया गया और उन्हें यहीं उतार कर उनकी यात्रा समाप्त कर दी गई. इसके बाद यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर हंगामा किया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. हालांक‍ि इसका कारण उस समय पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक कर्मचारी ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बताया. द‍िसंबर में दरभंगा में विजिबिलिटी काफी खराब होना इसकी वजह बताई गई. इस नंबर की फ्लाइट का मामला अब एक बार फि‍र सामने आया है जोक‍ि सुर्खियां बन गया है.

उधर, सहरसा में डीआईजी के पद पर तैनात बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी श‍िवदीप लांडे ने अपनी पत्नी और बेटी को लेकर भी अपना दर्द साझा किया है जिनको स्‍पाइस जेट की फ्लाइट से दरभंगा आना था, लेक‍िन वो भी मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हैं… उन्‍होंने सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए ल‍िखा- SpiceJet की फ़लाइट (SG-115) मुंबई से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने को प्रस्तावित होती है और इसी फ्लाइट से मेरी बेटी आरहा और पत्नी गौरी भी मुंबई से दरभंगा आने वाले होते हैं.

सुबह 6 बजे की फ्लाइट हेतु आपको कम से कम 3 बजे रात्रि को उठ कर 4 बजे तक उड़ानतल पहुंचना होता है ताकि आप समय पर फ्लाइट बोर्ड कर सकें. हालांक‍ि अभी 8 बज चुके हैं और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले 2 घंटे से अधिक खड़े रखने के बाद भी कोई सूचना नहीं है कि फ्लाइट कब प्रस्थान करेगी, या नहीं….

ऐसा अनुभव कोई प्रथम बार नहीं हो रहा. मैंने अक्सर बिहार आने वाली spicejet फ्लाइट में ये अनुभव किया है. आप ख़ुद सोचिए मुंबई से दरभंगा आने वालों में अत्यधिक वैसे यात्री हैं जो कि मजदूर वर्ग या तो मुंबई के बड़े अस्पताल से इलाज करवा के वापस आ रहे होते हैं या फ‍िर विद्यार्थी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं.

ऐसे में बिना किसी सूचना के उनके साथ यूं जानवरों सा सुलूक, क्या ये अपने आप में एक अपराध नहीं…? कम से कम अन्य एयरलाइंस आपको हर होने वाले बदलाव की सूचना मैसेज या कॉल के माध्यम से प्रदान करते हैं तो फिर spicejet का ये कैसी व्यवस्था है…?  मैंने आज ठाना है कि मैं ऐसे अपने बिहारी परिवार की आवाज दबने नहीं दूंगा.. मैं SpiceJet के प्रबंधन से इसके खिलाफ उचित लड़ाई लड़ूंगा.

Tags: Darbhanga Airport, Mumbai airport, Spicejet

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *