मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कांदिवली इलाके में एक नौ मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 1 आदमी और 1 बच्चा शामिल है. पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया है. मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड की 6 गाडियां पहुंच गई हैं.
फायर ब्रिगेड विभाग के मुताबिक, मृतकों की पहचान ग्लोरी वालफटी (43) और जोसु जेम्स रॉबर्ट (8) के रूप में हुई है. वहीं 3 घायलों लक्ष्मी बूरा (40), राजेश्वरी भरतरे (24) और रंजन सुबोध शाह (76) – के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 12.30 बजे साईं बाबा नगर में इमारत की पहली मंजिल पर एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली. अधिकारियों ने बताया कि आग जल्द ही उस मंजिल के बिजली का तार के वायरिंग के जरिए पूरी इमारत में फैल गई.
#WATCH | Mumbai: Earlier visuals of the fire that broke out in the Pavan Dham Veena Santur Building of Mahaveer Nagar in Kandivali West. The fire was taken under control with the help of 8 firefighters. https://t.co/8liMiz4lEb pic.twitter.com/BbQ3hLHmek
— ANI (@ANI) October 23, 2023
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल की चार गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की अन्य गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. पीटीआई के अनुसार, अधिकारी ने बताया, ‘दो छोटी नली लाइनों और चार मोटर पंपों की एक प्राथमिक चिकित्सा लाइन की मदद से अग्निशमन का अभियान चलाया जा रहा है.’
धरती पर गिरने वाला है Everest से भी बड़ा धूमकेतु! क्या लाएगा तबाही? वैज्ञानिकों ने चेताया
वहीं, अडानी पावर, मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) वार्ड और 108 एम्बुलेंस सेवा सहित सभी संबंधित एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है.
.
Tags: Maharashtra, Maharashtra big news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 15:50 IST