मुंबई की टीम के खूंखार बैटर की फूटी किस्मत, 3 बार हुआ नर्वस नाइंटीज का शिकार

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में कई खिलाड़ी कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं. इस लीग में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी को हैरान कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद उनकी तकदीर उनसे खुश नजर नहीं आई. रिकेल्टन एक या दो बार नहीं बल्कि, 10 पारियों के अंदर कुल 4 बार शतक से चूके हैं. मुंबई की टीम एमआई केपटाउन की तरफ से खेलते हुए वे 3 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए.

शुक्रवार को एमआई केपटाउन का प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मुकाबला हुआ. जिसमें रिकेल्टन अपने शतक से महज 10 रन से चूक गए. उन्होंने महज 45 गेंद में 10 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 90 रन की पारी खेली. इससे पहले रिकेल्टन ने रॉयल्स के खिलाफ 94 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया था. सुपर किंग्स के खिलाफ रिकेल्टन ने महज 49 गेंद में 98 रन की पारी खेली थी. उससे पहले वे सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की क्लास ले चुके हैं. जायंट्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 51 गेंद में 87 रन ठोक डाले थे. बदकिस्मती से अभी तक वे शतक तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.

IND vs ENG: ‘मेरे आंसू आने लगे..’ सरफराज खान का इंतजार बना संघर्ष, खुद बयां किया दर्द

बेबी एबी ने भी बल्ले से बोला हल्ला

प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ बेबी एबी डिविलियर्स ने भी बल्ले से धमाल मचाया. उन्होंने महज 32 गेंद में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के तूफान की बदौलत एमआई केप टाउन ने स्कोरबोर्ड पर 248 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. अब देखना होगा इस पहाड़नुमा स्कोर को प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम हासिल करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Tags: South africa

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *