मिर्जापुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीरजापुर में निकाली गई कलश यात्रा।
मीरजापुर में रविवार को मेरी माटी-मेरा देश की कलश यात्रा निकाली गई। सिटी क्लब परिसर से अमृत कलश यात्रा घंटाघर मैदान में पहुंची। यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए। घंटाघर परिसर में पहुंची यात्रा में लोगों को राष्ट्र के मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।
नगर पालिका क्षेत्र के 38 वार्डो से इकट्ठा की गई एक चुटकी मिट्टी और एक चुटकी चावल लेकर सभासद गण सिटी क्लब परिसर में पहुंचे। क्लब परिसर से कलश यात्रा निकाली गई । यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए घंटाघर मैदान में पहुंची। नागरिकों को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्र ही सर्वोपरि का मंत्र देते हुए राष्ट्रवाद का संकल्प दिलाया ।
अमृत वाटिका में रखा जाएगा कलश
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कहा कि जन जागरण यात्रा के पूर्व विभिन्न जन जागरण कार्यक्रम किया गया है। आज एकत्रित कलश जिलाधिकारी के माध्यम से लखनऊ और फिर दिल्ली जायेगा। यह कलश अमृत वाटिका में रखा जाएगा।