‘मिस्र के पिरामिड’ में विराजमान होंगी भगवती! धनबाद में यहां बन रहा आकर्षक पूजा पंडाल

मो. इकराम/धनबाद. धनबाद में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल व मूर्ति निर्माण का कार्य तेज हो गया है. श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में इस बार मिस्र के पिरामिड की आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल को हूबहू पिरामिड का रूप देने के लिए बालू और लकड़ी के बुरादे का प्रयोग किया जा रहा. पश्चिम बंगाल से आए 25 से ज्यादा कारीगरों की टीम इसके लिए दिन रात काम कर रही है.

कमेटी के पदाधिकारी मुनेश्वर सिंह बताते हैं कि पंडाल देखने में तो आकर्षक होगा ही. साथ ही पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी देगा. पंडाल के अंदर की कलाकारी जल सरंक्षण, नो स्मोकिंग और पर्यावरण संरक्षण पर है. कमेटी का लक्ष्य है कि आस्था के साथ-साथ लोगों को सामाजिक जागरुकता का मैसेज भी दिया जाए. 1966 से यहां पूजा होती आ रही है. इस वर्ष पूजा का 58वां साल है. सन 2006 से यहां थीम आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

हिंदू- मुस्लिम की भागेदारी रहती है
पूजा में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय की मिलिजुली भागेदारी रहती है. पंडाल की लागत 5 लाख 60 हजार रुपए आंकी गयी है. जिसमें करीब 1600 बांस, तीन ट्रक बालू और बड़ी मात्रा में थर्मकोल एवं लकड़ी का बुरादा का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल इतना भव्य और आकर्षक बनेगा कि लोग देखते रह जाएंगे. कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि यहां का पूजा पंडाल हमेशा ही चर्चा में रहा है. दूर दराज लोग यहां पूजा देखने आते है. इस बार की थीम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है. यहां पूजा पंडाल काफी मनभावन होनेवाली है. साथ ही प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी तीन दिन महाभोग का भी आयोजन किया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 18:45 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *