मॉस्को: रूस की प्राइवेट सेना वैगनर ग्रुप के चीफ की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन जिस प्लेन क्रैश में मारे गए थे उसे ग्रेनेड से उड़ाया गया था. उन्होंने कहा कि यह गलत अफवाह थी कि उनके विमान पर मिसाइल से हमला किया गया बल्कि उसे अंदर से उड़ाया गया था.
पुतिन ने वल्दाई डिस्कशन क्लब की एक बैठक में यह बात कही है. पुतिन ने आगे कहा कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के शरीर में विस्फोटकों के निशान मिले हैं. जिससे साबित होता है कि विमान के अंदर ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि 23 अगस्त को, पश्चिमी ट्वेर क्षेत्र में एक हवाई जहाज दुर्घटना में प्रिगोझिन की मृत्यु हो गई थी. प्रिगोझिन की मौत का जिम्मेदार पुतिन को माना जा रहा था, क्योंकि वैगनर ग्रुप के चीफ ने यूक्रेन में हमले के बीच पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी.
पुतिन ने बैठक में कहा, “दुर्घटना में मारे गए लोगों के शरीर में ग्रेनेड के टुकड़े पाए गए.” पुतिन ने अमेरिकी अधिकारियों के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “विमान पर कोई बाहरी अटैक नहीं था.” रूस में 27 अगस्त को प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि हुई थी. वह 23 अगस्त को विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर मारे गए थे. इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें प्रिगोझिन के 4 अंगरक्षक और चालक दल के तीन सदस्य भी थे.
‘कोई भी दुश्मन नहीं बचेगा…’ रूस को परमाणु खतरा होने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी चेतावनी
हालांकि, पुतिन ने ग्रेनेड विस्फोट के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी. रूसी राष्ट्रपति ने आगे दावा किया कि दुर्घटना के बाद सेंट पीटर्सबर्ग में वैगनर के कार्यालयों की तलाशी में 10 अरब रूबल (100 मिलियन अमेरिकी डॉलर) नकद और 5 किलोग्राम (11 पाउंड) कोकीन मिली.
.
Tags: Plane Crash, Vladimir Putin, Wagner Group
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 15:42 IST