मेरठ. भारतीय जनता पार्टी ने अपने जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की नई टीम का गठन कर दिया है. इसी कड़ी मेरठ के नए जिलाध्यक्ष शिव कुमार राना जबकि महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज बने हैं. न्यूज़ 18 से खास बातचीत में मेरठ के नए महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि मिशन दो हज़ार चौबीस का लक्ष्य उनके लिए मछली की आंख की तरह है. जीतेंगे तो जरूर, लेकिन कितने वोट से जीतेंगे ये महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हम पांच हजार से जीतते हैं या पचास हजार से जीतते हैं, या फिर दो लाख से जीतते हैं, यह महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि सभी में विश्वास का वातावरण बने ऐसे कार्य करना है. नए मतदाताओं को लेकर भी बड़ा काम करना है. सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि इससे पहले भी पार्टी ने कई बार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हैं और अब पार्टी ने महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. मुझपर पार्टी ने जो भरोसा जताया है वह उस पर वो खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि अनुभव को वरीयता दी गई है, ये सबसे अच्छी बात है.
भाजपा के नए महानगर अध्यक्ष का कहना है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास इसी मंत्र से चुनाव जीतेंगे. सुरेश जैन रितुराज को बधाई देने के लिए शुक्रवार को नेताओं का तांता लगा रहा. यूपी सरकार में मंत्री और मेरठ दक्षिण के विधायक डॉक्टर सोमेंद्र तोमर भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. रितुराज जी का लंबा अनुभव है. वो कहते हैं कि यूपी में अस्सी में से अस्सी सीटें जीतने का संकल्प पार्टी का है और इस बार पार्टी इतिहास बनाएगी.
महापौर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि सुरेश जैन रितुराज निर्विवाद व्यक्ति है. उन्होंने कहा कि मेयर के चुनाव भी वो संयोजक की भूमिका में थे और इसी वजह से महापौर के चुनाव में इतनी बडी़ जीत मिली थी. एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का कहना है कि भाजपा पूरी विश्व की विशालतम पार्टी है. उन्होंने कहा कि नए जिलाध्यक्ष और नए महानगर अध्यक्ष ने नियुक्त किए हैं. दोनों अनुभवी है और दोनों ने संगठन का कार्य किया हुआ है. वो कहते हैं कि जब पुराने कार्यकर्ता को दायित्व मिलता है, तो खुशी कई गुना बढ़ जाती है.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, UP BJP, UP news, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 10:45 IST