मिलेगा मनचाहा नौकरी, आज से अपनाएं ये 4 आसान उपाय, फर्राटेदार भागेगा करियर

शुभम मरमट / उज्जैन. वास्तु शास्त्र के नियमों के पालन करने से इंसान अपने करियर को सुखमय बना सकता है. कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को अधिक मेहनत करने के बाद भी मनचाही नौकरी नहीं मिलती है.अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र के उपाय आपके लिए बेहद लाभकारी होंगे. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया, जिनको करने से व्यक्ति मनचाही नौकरी हासिल कर सकता है. उज्जैन के पंडित आनंद बता रहे है उपाय.

वास्तु के मुताबिक, पीला रंग सकारात्मकता को दर्शाता है और यह रंग सफलता का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में नौकरी के स्थान पर पीला रंग इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप कोई इंटरव्यू देने जा रहे है तो पीले रंग कई शर्ट भी पहन सकते है.

नौकरी के लिए वास्तु टिप्स
– उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है. अगर आपकी नौकरी नहीं लग पा रही है तो घर की उत्तर दिशा की दीवार पर आप मुख्य आईना लगाएं. ध्यान रखें कि यह आईना इतना बड़ा हो जिसमें आपका पूरा शरीर नजर आए. वास्तु का यह उपाय करने से जल्द ही नौकरी मिलती है.

– घर का मध्य स्थान ब्रह्म स्थान होता है. यह भगवान बृहस्पति का भी स्थान माना जाता है. बृहस्पति की स्थिति मजबूत हो करियर में खूब तरक्की मिलती है. इसके लिए घर के मध्य स्थान पर कोई भारी सामान रखें. इस जगह को खाली रखने से करियर में लाभ मिलता है.

– वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को करियर और व्यावसायिक तरक्की से जोड़ा गया है. अपने घर की उत्तर दिशा में गंदगी जमा न होने दें. उसे हमेशा साफ रखें. इस दिशा में रखी गैरजरूरी चीजों को हटा दें. इससे इस क्षेत्र में एनर्जी का प्रवाह बेहतर हो जाएगा और आपकी नौकरी की संभावना बढ़ जाएगी.

– नौकरी के इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपने कमरे की उत्तर दिशा में हरे-भरे पौधे रखें. हरियाली नई शुरुआत का प्रतीक होती है और अच्छे अवसरों को आकर्षित करती है. आप अपनी स्टडी टेबल पर भी इनडोर प्लांट रख सकते हैं. इससे आपकी किस्मत खुल सकती है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Ujjain news, Vastu tips

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *