01

नई दिल्ली. अगर आप मिलेनियल हैं तो ‘क्यों आज-कल नींद कम, ख्वाब ज्यादा है…’ ये गाना जरूर सुना होगा. इस गाने में मदहोश करने वाली आंखें एक्टर शाइनी आहूजा की है. ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए.. मेट्रो’, ‘भूल भुलैया’, ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय का छाप छोड़ चुके शाइनी आजकल गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से….