‘मिलाद ए शरीफ’ के जुलूस में हिंदू महिला ने मुस्लिम बच्चे को नोटों की माला पहनायी, वीडियो प्रसारित

Milad E Sharif

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

महिला ने बाद में एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उसे बाद में पता चला कि बच्चा उसके पड़ोसी का था। महिला के मुताबिक वह धार्मिक सौहार्द के वातावरण में पली-बढ़ी है और उसकी इच्छा थी कि जिले के कोडूर कस्बे में निकलने वाले जुलूस में किसी को नोटों की माला पहनाए।

 केरल में धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक सद्भाव को प्रदर्शित करते हुए एक हिंदू महिला ने राज्य के इस उत्तरी जिले में बृहस्पतिवार को मिलाद ए शेरिफ के अवसर पर एक रैली में भाग ले रहे एक मुस्लिम बच्चे को नोटों की माला पहना दी।

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ जिसमें महिला को रैली में भाग ले रहे बच्चों का बारिश में इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। रैली के पहुंचने पर महिला सड़क पार करके नोटों की एक माला निकालती है और जुलूस में मौजूद एक बच्चे के गले में डाल देती है और उसके गाल को चूमती है।

महिला ने बाद में एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उसे बाद में पता चला कि बच्चा उसके पड़ोसी का था।
महिला के मुताबिक वह धार्मिक सौहार्द के वातावरण में पली-बढ़ी है और उसकी इच्छा थी कि जिले के कोडूर कस्बे में निकलने वाले जुलूस में किसी को नोटों की माला पहनाए।
शीना नामक इस महिला ने कहा, ‘‘मेरे पास पैसा था और मैं ऐसा करना चाहती थी, इसलिए मैंने किया। इसकी और कोई वजह नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *