मंगला तिवारी/मिर्जापुर : यूपी रोडवेज की बसों से मिर्जापुर से गोरखपुर तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब यात्री महज 5 घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंच जाएंगे. मिर्जापुर से गोरखपुर और सोनभद्र के बीजपुर के लिए बस सेवा शुरू हो चुकी है. इससे जनपद के लोगों को सफर करने में अब राहत मिलेगी. इस बस सेवा से न केवल गोरखपुर के तरफ जाने वाले लोगों को सुविधा होगी, बल्कि उधर से मिर्जापुर आने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा.
बता दें कि अब तक मिर्जापुर से गोरखपुर जाने के लिए बस नहीं होने की वजह से यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सीधी बस सेवा नहीं होने की वजह से यात्रियों को 2 से 3 जगहों पर वाहन बदलना पड़ता था. गौरतलब है कि गोरखपुर से मिर्जापुर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत है. विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भी गोरखपुर और आसपास के जनपद से हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं. खासकर नवरात्रि में उन्हें साधन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
इस रूट से जाएगी बस
आरएम मिर्जापुर कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर से गोरखपुर के लिए बस सेवा शुरू हो गई है. इससे मिर्जापुर आने और यहां से जाने वाले यात्रियों का सफर सुगम हो गया है. ये बस मिर्जापुर, औराई, जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर जाएगी. उन्होंने बताया कि सोनभद्र के बीजपुर के लिए भी बस सेवा शुरू हुई है. गोरखपुर के लिए सुबह 6 बजे तो वही बीजपुर के लिए सुबह 7 बजे यात्रियों को मिर्जापुर रोडवेज से बस मिलेंगी.
.
Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 20:19 IST