![मिर्जापुर में हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, साला घायल CRPF jawan died and one injured after bike collides with divider in mirzapur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/01/16/mirzapur-news_1705388875.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बाइक दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व आसपास के लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास हाईवे के सर्विस रोड पर मंगलवार की सुबह डिवाइडर से टकराकर बुलेट सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। बाइक पर सवार जवान का साला घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों व पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी।
यह है मामला
चंदौली के दरियापुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान दीपक (45) पुत्र बाबूलाल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तैनात थे। मंगलवार की सुबह दीपक अपने साला कपिंजल (24) पुत्र संजयराम निवासी माटी गांव के साथ बुलेट बाइक से छिंदवाड़ा जा रहे थे। रास्ते में पड़री थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास हाईवे के सर्विस रोड पर अनियंत्रित बुलेट डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में जीजा व साला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सीआरपीएफ जवान दीपक को मृत घोषित कर दिया। पड़री पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।