मिर्जापुर में रोजगार मेला में 150 से ज्यादा युवाओं को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

मंगला तिवारी/मिर्जापुर: दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. पहाड़ी ब्लॉक में आयोजित इस रोजगार मेले में 169 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. एक दिवसीय रोजगार मेला के दौरान विभाग के अधिकारियों के समक्ष युवक-युवतियों ने अपना बायोडाटा भी जमा किया. इस मेले में 13 कंपनियों ने कैंप लगाकर तीन सौ से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों का आवेदन स्वीकार किया. रोजगार मेला के दौराना बेरोजगारों की भी़ड़ देखने को मिली. रोजगार मेला को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में युवा इसमें शामिल होने पहुंचे थे.

बता दें, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पड़री के शिवलोक श्रीनेत स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रागंण में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त और आईटीआई कर चुके युवा पहुंचे. इस मेले में कुल 322 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल 169 युवाओं को शॉर्टलिस्ट कर नियुक्ति पत्र दिया गया. विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला में कुल गैरसरकारी 13 अधिष्ठानों ने प्रतिभाग किया.

13 कंपनियों ने लिया था हिस्सा: प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह
राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह ने बताया कि विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन पहाड़ी ब्लाक में स्थित शिवलोक श्रीनेत स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रागंण में किया गया. जिसमें आयशर मोटर्स,एसआईएस सिक्योरिटी, सोलेरा इंडस्ट्रीज, संकर इंटरप्राइजेज, अमास स्किल पीवीटी लिमिटेड, नेटाप्स, डीएसईटीएस, अभिराम एक्सिलेंस फूड प्राइवेट, रोगमैन, पीपल ट्री आनलाइन जैसी कंपनियों में छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले जैसे मंच के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर रहता है. कंपनी के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में न्यूनतम 12,000 रुपये से लेकर अधिकतम 25,000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है.

Tags: Job, Local18, Mirzapur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *