मिर्जापुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मिर्जापुर में ड्यूटी लगाए जाने की मांग को लेकर पीआरडी जवानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को एक पत्र सौंपा, जिसमें पीआरडी जवानों का कहना है कि 480 जवानों में से केवल 270 जवानों को ही साल में 8 महीने ड्यूटी मिलती है। शेष जवानों को कोई ड्यूटी नहीं मिलती है। ड्यूटी न मिलने और बढ़ती महंगाई में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। जवान होते हुए भी कर्ज लेकर परिवार का भरण पोषण करना मजबूरी बना दिया गया है। जगह रिक्त होने पर भी ड्यूटी नहीं लगाई जाती।
जिला मुख्यालय पर ड्यूटी की मांग को लेकर पहुंचे पीआरडी