हाइलाइट्स
अपने पहले दो ओवर में ही लिए तीन विकेट
श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी
एशिया कप फाइनल में किया था ऐसा प्रदर्शन
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के पहले तक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का फॉर्म अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था. उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले थे और वे महंगे भी साबित हो रहे थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इस ‘स्पेशल बॉलर’ पर भरोसा कायम रखा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद के इस प्लेयर ने अपने चमत्कारी प्रदर्शन से श्रीलंका को पहले चार ओवर में ही बैकफुट पर ला दिया .ऐसा लगता है कि श्रीश्रीलंका टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना सिराज को रास आता है.17 सितंबर को कोलंबो में एशिया कप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे.गुरुवार के वर्ल्डकप के मैच में भी वे इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराते नजर आए.
सिराज ने अपने शुरुआती दो ओवर में ही दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस को आउट करके श्रीलंका को गहरी निराशा में धकेल दिया. करुणारत्ने जहां एलबीडब्ल्यू हुए जबकि समरविक्रमा को स्लिप में श्रेयस अय्यर ने कैच किया.इसी तरह कप्तान कुसल मेंडिस उनकी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हुए. 3.1 ओवर में ही श्रीलंका का स्कोर 3 रन पर चार विकेट हो गया था और इस स्थिति से वापसी करना लगभग मुश्किल हो गया.
3 खिलाड़ी सेंचुरी से चूके, नहीं बना 1 भी शतक, भारत ने फिर भी बनाया विशाल स्कोर
एशिया कप के फाइनल और आज के मुकाबले में कुछ और समानता भी नजर आईं. एशिया कप के फाइनल में भी पहले ओवर में बुमराह ने एक विकेट (कुसल परेरा) लिया था, आज के मैच में भी जस्सी ने पहले ओवर में एक विकेट (पाथुन निसंका) लिया. एशिया कप के फाइनल में भी 10 रन के पहले श्रीलंका के चार विकेट गिर गए थे, आज के मैच में भी यही हुआ.एशिया कप के फाइनल में जहां श्रीलंका का चौथा विकेट 8 रन के स्कोर पर गिरा था, वहीं वर्ल्डकप के आज के मुकाबले में 3 रन के स्कोर पर.
श्रेयस अय्यर ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे लंबा 6, जानें कितने मीटर दूर गई गेंद
संयोग देखिए, एशिया कप में भी गिरे पहले चार विकेटों में से एक बुमराह का था और शेष तीन सिराज के, गुरुवार के मुकाबले में भी ठीक यही हुआ. दूसरे शब्दों में कहें तो ‘मियां मैजिक’ कोलंबो में चला था और वानखेड़े स्टेडियम में भी दर्शकों को यह देखने को मिला. मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे जिसमें शुभमन गिल (92),विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82)के अर्धशतक शामिल रहे.
.
Tags: India Vs Sri lanka, Mohammed siraj, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 20:08 IST