बस्तर. प्रदेश की 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए सभी तरह की तैयारी कर ली है. बस्तर की चित्रकोट सुरक्षित विधानसभा सीट पर भी सियासी दल अपनी-अपनी जीत की तैयारी में जुटे हुए हैं.
चित्रकोट सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट के लिए साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच तगड़ा चुनावी संघर्ष हुआ था. इस संघर्ष में कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज ने जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा के उम्मीदवार लच्छूराम कश्यप को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था.
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को चित्रकोट सुरक्षित विधानसभा सीट पर 62 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए थे. वहीं भाजपा उम्मीदवार को 44 हजार मत मिले थे. चुनाव का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा था.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 02:27 IST