गुलशन कश्यप, जमुई: रेलवे ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है और ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित कर दिया है. तो कहीं ऐसा ना हो कि आप इस ट्रेन की यात्रा के लिए निकले और आपने इसी ट्रेन में बुकिंग करा रखी हो, तो आप किसी और स्टेशन की बजाय किसी दूसरे स्टेशन पर पहुंच जायेंगे. दरअसल, रेलवे के द्वारा अगले 4 दिनों तक इस ट्रेन को अपने मुख्य मार्ग की बजाय किसी और मार्ग से चलाया जाएगा. ऐसे में अपनी यात्रा शुरू करने से पहले आपको भी यह जान लेना चाहिए की रेलवे ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया है.
रेलवे ने इस कारण लिया है यह निर्णय
दरअसल, रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग और प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को लेकर यह निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल के सूचना पदाधिकारी डीएम दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज और पनियहवा क्षेत्र में नरकटियागंज-चमुआ के बीच दोहरीकरण का काम किया जाएगा. 20 फरवरी से प्री नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है. जबकि 21 और 22 फरवरी तक यहां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जसीडीह, झाझा, किउल, जमुई से होकर चलने वाली कई रेल गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है.
इस ट्रेन के रूट में किया गया है परिवर्तन
मुख्य सूचना पदाधिकारी डीएम दत्ता ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को लेकर हावड़ा से रक्सौल जाने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 21 से लेकर 24 फरवरी तक मुजफ्फरपुर-बापूधाम-मोतिहारी-सुगौली-रक्सौल की बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी.
पहाड़ों पर बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, बिहार के 19 जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले
इसके अलावा रक्सौल-हावड़ा 13022 एक्सप्रेस 22 से 24 फरवरी तक रक्सौल-सुगौली-बापूधाम-मोतिहारी-मुजफ्फरपुर की बजाय रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी. तो कहीं आपने इस ट्रेन में अपनी बुकिंग कराई रखी हो तो एक बार फिर से अपनी टिकट चेक कर लें. कहीं आपकी यात्रा में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो जाए.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 06:28 IST