सौरभ वर्मा/रायबरेली: प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को बेहतर शिक्षा के साथ ही मिड डे मील में अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. लेकिन विभाग के शिक्षकों द्वारा सरकार के इस मंसूबे पर पानी फेर जा रहा है. दरअसल, रायबरेली डलमऊ स्कूल में रखे हुए एमडीएम के राशन की बोरी को चोरी छिपे प्रिंसिपल द्वारा ले जाने का मामला सामने आया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो रायबरेली जनपद के डलमऊ विकास क्षेत्र के तेरुखा के प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सर्वेश बाजपेई का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल अपनी स्कूटी पर एमडीएम के अनाज की बोरी रखकर जैसे ही बाहर निकले तो स्थानीय ग्रामीणों ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर प्रिंसिपल सर्वेश बाजपेई ग्रामीणों के हाथ पैर जोड़ने लगे और माफी मांगने लगे.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया जांच का आदेश
प्रिंसिपल सर्वेश बाजपेई का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जनपद रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर डलमऊ विकास क्षेत्र के तेरूखा के परिषदीय स्कूल के शिक्षक द्वारा विद्यालय से एमडीएम के अनाज की बोरी ले जाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 20:56 IST