सत्यम कुमार/भागलपुर : आपने मिट्टी व सीमेंट की ईंट तो इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अब गोबर से ईंट को तैयार किया जा रहा है. दरअसल, आपको सुनकर हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह बात सच है कि गाय व भैंस के गोबर से ईंट को तैयार किया जा रहा है. यह ईंट भागलपुर के किसान तैयार कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह किसान पीरपैंती के शादीपुर के रहने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं ललन रामनारायण की. जिन्होंने गोबर से ईंट को तैयार किया है. जो आकार में तो सामान्य ईंट की तरह ही हैं, लेकिन खासियत में उनसे कई गुना ज्यादा है. साथ ही साथ इसकी कीमत भी कम है.
है खासियत ही खासियत
अब शहर में भी लोग भी गोबर से बनी ईंट के मकान बना सकेंगे. वहीं किसान रामनारायण ने बताया कि मैंने गाय के गोबर से ईंट तैयार की. जिसकी खासियत है कि यह पानी से गलता नहीं है आग से जलता नहीं है. यह बाहर के टेंपरेचर को कंट्रोल करता है. इस ईंट से बने मकानों में ठंडी में गर्मी व गर्मी में ठंडी का एहसास होता है. यह पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक है. साथ ही इसमें हवा में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक है. रामनारायण ने बताया कि गोबर में किसी प्रकार का केमिकल का प्रयोग नहीं होता है, यह मिट्टी, चूना व गोबर तीनों को मिलाकर इस ईंट को तैयार किया जा रहा है.
8 रुपया है एक पीस का दाम
रामनारायण ने बताया कि बगल के ही राज्य झारखंड से मुझे 1 लाख ईंटों का ऑर्डर भी मिल गया है. गोबर की यह ईंट आपको 8 रुपये प्रति ईंट के हिसाब से मिलेगी. खास कर लोग अब सीमेंटेड इंटा का प्रयोग बिल्डिंग बनाने में करते हैं. लेकिन अगर गोबर का ईंट लगाते हैं, तो घर भी आरामदायक बनेगा साथ ही कम खर्च भी होंगे. आपको बता दें कि खासकर सुदूर इलाके में मिट्टी के घर देखने को मिलेंगे वह काफी गर्मी के दिनों में ठंडक देता है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 09:24 IST